
अमृतसर, 15 दिसंबर:पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित आई एस आई नेटवर्क से जुड़े दो आरोपियों साजन मसीह और मनीष बेदी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। इसमें मनीष बेदी अमृतसर का और साजन मसीह पठानकोट का रहने वाला है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, दोनों आरोपी पहले दुबई में सक्रिय थे, जहां से वे आर्मेनिया शिफ्ट हो गए। इसके बाद ये कई देशों में लगातार ठिकाने बदलते रहे, ताकि सुरक्षा एजेंसियों से बच सकें। लेकिन पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से विशेष ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत दोनों को मुंबई से दबोच लिया गया।
आई एस आई हैंडलर के संपर्क में थे दोनों
डीजीपी के मुताबिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित आई एस आई हैंडलर हरविंदर रिंदा और यू एस बेस्ड हैप्पी पासीया के संपर्क में थे और आर्म्स सप्लाई, मर्डर व अन्य संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह कार्रवाई विदेशों में बैठे अपराधियों के लिए कड़ी चेतावनी है – कानून से भागने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
गैंगस्टर शेरा पर भी कार्रवाई की तैयारी
इसके साथ ही, आर्मेनिया में बैठकर आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहे इनके तीसरे साथी कुख्यात गैंगस्टर शमशेर शेरा पर भी शिकंजा कसने की पूरी तैयारी है। सुरक्षा एजेंसियां उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं और जल्द बड़ी कार्रवाई की संभावना है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News