
अमृतसर, 17 दिसंबर : खंडवाला इलाके में 32 साल की विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अनु के रूप में हुई है, जिसने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि अनु लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना का शिकार थी ।
आरोप है कि उसके ससुर की नीयत ठीक नहीं थी और
वह कथित तौर पर अनु को परेशान करता था। परिजनों
के अनुसार, इसी प्रताड़ना के चलते अनु मानसिक रूप से टूट चुकी थी। मायके पक्ष का दावा है कि ससुर द्वारा किए जा रहे कथित व्यवहार और दबाव के कारण ही अनु ने यह खौफनाक कदम उठाया।
बताया जा रहा है कि अनु की शादी अमृतसर के खंडवाला इलाके में हुई थी और उसका एक चार साल का मासूम बच्चा भी है।परिवार ने यह भी बताया कि अनु का पति दुबई में नौकरी करता है और काफी समय से वहीं रह रहा था। पति के विदेश में होने के कारण अनु ससुराल में अकेले रह रही थी,.जहां वह कथित रूप से लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
गया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मृतका के ससुर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मायके पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News