
अमृतसर, 20 दिसंबर : थाना इस्लामाबाद के अंतर्गत आने वाले इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी चंदन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे काबू करके उसके पास से 9 एम एम की तुर्की पिस्टल और गोलाबारूद बरामद किया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 13 दिसंबर की रात को कोट खालसा इलाके में जगराते के कार्यक्रम से लौट रहे विक्रम शर्मा ने देखा कि गुलशन कुमार और उसकी पत्नी किसी बुजुर्ग से बहस कर रहे थे। इस दौरान चंदन शर्मा मौके पर आया और विवाद बढ़ने पर उसने फायर कर दिया, जिससे शिकायतकर्ता की दोनों टांगों में गोली लगी।
अगले दिन आरोपी की तलाश के दौरान एक और घटना हुई। भागते समय पुलिस को देखकर चंदन शर्मा ने फिर से गोली चलाई, जिसमें ‘बिल्लू’ नामक मजदूर और सोनिया नामक महिला जख्मी हो गए। मामला गंभीर होने पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे उसी इलाके में पकड़ा। चेतावनी देने और हवा में फायर करने के बावजूद उसने पुलिस पर मारक नीयत से गोली चलाई। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे आरोपी घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, चंदन शर्मा मई 2025 में जेल से बाहर आया था और एंटी-एनएफएल थाना मोहाली में उस पर पहले भी मामला दर्ज है। जांच में पता चला कि जेल के भीतर उसके संपर्कों के जरिए उसने हथियार हासिल किए थे। कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता जन सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। आरोपी के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की गहन जांच चल रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News