
अमृतसर,22 दिसंबर(राजन): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज हाथी गेट स्थित अपने कार्यालय में आवास योजना के तहत लोगों को राहत देने के लिए विशाल कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में मेयर जितेंद्र सिंह भाटिया विशेष तौर पर उपस्थित हुए। केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से लोगों ने अपनी बाले की कच्ची छतो को हटाकर पक्का घर बनाने के लिए पहले से आवेदन किया हुआ था। विधायक डॉ गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों कैंप लगाकर कच्ची छतो को बदलकर पक्का मकान बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया था। उन्होंने कहा कि इन कैंपों में 145 लोगों ने पक्के घर बनाने के लिए आवेदन किए हुए थे। उन्होंने कहा कि आज 125 लोगों को पक्के घर बनाने की मंजूरी के पत्र दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 20 लोगों को मामूली सी कमी होने के कारण आज पत्र नहीं दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन 20 लोगों को भी आने वाले दिनों में मंजूरी दे दी जाएगी।

इन घरों को बनवाने के लिए प्रत्येक घर को 2.5 लाख की राशि होगी जारी
विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि अब 125 लोगों को पक्का घर बनाने के लिए प्रत्येक घर को 2.5 लाख रुपए किस्तों में मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में ” सरकार आई आपके दवार ” योजना के अंतर्गत पहले कैंप लगाए गए थे। जिसमें सरकार की सभी योजनाओं से लोगों को जागरूक करके लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी ऐसे कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक लगातार पहुंचया जा रहा है।

इस अवसर पर लाभार्थी लोगों ने विधायक डॉ अजय गुप्ता का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नगर निगम के सहायक कमिश्नर विशाल वधावन, सुपरीटेंडेंट लवलीन शर्मा, पार्षद विक्की दत्ता, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी मनदीप मोंगा, आम आदमी पार्टी के केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से सभी पदाधिकारी और वालंटियर मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News