
अमृतसर, 23 दिसंबर(राजन): इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के चेयरमैन एवं उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के इंचार्ज करमजीत सिंह रिंटू ने ग्राम पंचायत बाबा दीप सिंह जी में स्थित स्माइल एन्क्लेव में मोहल्ला क्लीनिक के बनवाने के काम का उद्घाटन किया। करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लगातार आम आदमी क्लिनिको की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में 915 के करीब आम आदमी क्लिनिक की संख्या पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि अमृतसर जिले के कुल 77 से अधिक आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं और इनकी संख्या और भी बढ़ाई जा रही है।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लगातार लोगों तक पहुंचा रही है।

हेल्थ क्रांति में मोहल्ला क्लीनिक का बहुत बड़ा योगदान
रिंटू ने कहा कि बहुत जल्द इस मोहल्ला क्लीनिक को पूरा करके वहां के लोगों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि हेल्थ क्रांति में मोहल्ला क्लीनिक का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में लोग 40 तरह के टेस्ट और दवाइयों का फायदा फ्री में उठा रहे हैं और लाखों लोग पंजाब सरकार द्वारा पूरे राज्य में बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक में अपना इलाज फ्री में करवा रहे हैं। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News