
अमृतसर,22 जनवरी :पंजाब पुलिस के गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तीसरे दिन अमृतसर में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में बदमाश जसपाल उर्फ भट्टी घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बॉर्डर रेंज के डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि घायल आरोपी जसपाल उर्फ भट्टी जिला होशियारपुर का रहने वाला है। उस पर करीब एक साल पहले कपूरथला में हत्या का केस है। वारदात के बाद से वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। ऑपरेशन प्रहार के दौरान यह छठा एनकाउंटर है।
डीजीपी गौरव यादव ने वॉर ऑन गैंगस्टर का ऐलान करते हुए 72 घंटे के ऑपरेशन प्रहार का ऐलान किया था। जिसका आज आखिरी दिन है।
स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने ऐलान किया कि लोग
गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 पर गैंगस्टर,
उनके सहयोगियों और साथियों के बारे में सूचना दें। अगर गिरफ्तारी हुई तो पुलिस 10 लाख रुपए का इनाम देगी। पंजाब पुलिस पहले 48 घंटे में गैंगस्टरों के 2500 सहयोगी पकड़ चुकी है। आज यानी बुधवार को इसका आखिरी दिन है।
कमिश्नर पुलिस अमृतसर ने ऑपरेशन प्रहार, गैंगस्टर और वॉर के तहत तीन दिन का चलाया ऑपरेशन
कमिश्नर पुलिस अमृतसर ने 20 जनवरी से 22 जनवरी, 2026 तक लगातार तीन दिनों तक ऑपरेशन प्रहार, गैंगस्टर और वॉर के तहत एक फोकस्ड, इंटेलिजेंस-लेड एनफोर्समेंट ऑपरेशन चलाया। इन ऑपरेशन का मकसद संदिग्धों को पकड़ना, क्रिमिनल नेटवर्क को खत्म करना, फरार अपराधियों को गिरफ्तार करना और शहर भर में ड्रग, हथियार और शराब से जुड़े क्राइम को रोकना था।
कुल नतीजा (20-22 जनवरी, 2026)
तीन दिनों के दौरान, कमिश्नर पुलिस अमृतसर ने कुल 301 संदिग्धों को पकड़ा, जिनमें से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इन ऑपरेशन में 134 ग्राम हेरोइन, 2,00,361/- ड्रग मनी, 06 मॉडर्न पिस्टल, 06 मैगज़ीन, 36 ज़िंदा कारतूस (9 mm कारतूस सहित), 25 मोबाइल फ़ोन, एक चाकू, एक मोटरसाइकिल और 46 बोतल गैर-कानूनी शराब सहित कई बड़ी चीज़ें बरामद हुईं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News