
अमृतसर, 26 जनवरी:सिविल सर्जन डॉ. सतिंदरजीत सिंह बजाज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन अमृतसर के कार्यालय में तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी जिला अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्टाफ सदस्यों को देश के 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को याद किया तथा उनकी उपलब्धियों पर चलने की प्रेरणा दी। इसके बाद जिला स्तरीय समारोह में जिला एमईआईओ अमरदीप सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना पर आधारित झांकी भी निकाली गयी।
इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।यह अधिकारी और सहायक सिविल सर्जन डॉ. राजिंदर पाल कौर, डीडीएचओ डॉ. जगनजोत कौर, डीएचओ डॉ. जसपाल सिंह, एसएमओ डॉ. भारती धवन, एसएमओ डॉ. रजनीश कुमार, डीएमसी डॉ. गुरमीत कौर, एसएमओ डॉ. मंजीत सिंह रटोल, डॉ. परमबीर सिंह सोनी, सहायक कमिश्नर फूड राजिंदर पाल सिंह, जिला एमईआईओ. अमरदीप सिंह, जिला लेखा अधिकारी मलविंदर सिंह, अधीक्षक संजीव कुमार और सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News