
अमृतसर,26 जनवरी: अमर शहीद धन धन बाबा दीप सिंह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पर आज श्री अमृतसर साहिब में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस पावन अवसर पर अमृतसर श्री अकाल तख्त साहिब से एक विशाल नगर कीर्तन पूरी भव्यता और शान-शौकत के साथ सजाया गया। नगर कीर्तन की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की.छत्र-छाया और पंज प्यारे की अगुआई में अरदास के पश्चात की गई।

इस नगर कीर्तन में देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नगर कीर्तन, सचखंड श्री दरबार साहिब की परिक्रमा से होकर गुजरते हुए एक अद्भुत आध्यात्मिक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। श्रद्धालु लगातार सतनाम वाहेगुरु का जाप कर रहे थे, और ‘बोले सो निहाल’ के जयकारों से आकाश गूंज रहा था।
नगर कीर्तन श्री दरबार साहिब से रवाना होकर शहर के
विभिन्न ऐतिहासिक बाजारों और चौकों से होकर देर शाम गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब (बाबा दीप सिंह जी) पहुंच कर समापन होगा। मार्ग में श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन का गर्मजोशी और भव्य स्वागत किया। पालकी साहिब पर फूलों की वर्षा की गई और मार्ग को सुंदर ढंग से सजाया गया।
शहर वासियों और विभिन्न सभा-संस्थाओं ने नगर कीर्तन के मार्ग में जगह-जगह लंगर लगाए। चाय, पकौड़े, फल और मिठाई एवं जल की छबीलों के माध्यम से श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। प्रशासन और शिरोमणि कमेटी द्वारा सुरक्षा और सफाई के विशेष प्रबंध किए गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस नगर कीर्तन ने सभी के दिलों में श्रद्धा, भक्ति और साहस का संदेश भर दिया। अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी की वीरता और बलिदान की याद में यह आयोजन हर किसी के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News