
अमृतसर,28 माई (राजन): पंजाब सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्तओं को राहत दी गई है। पंजाब राज बिजली रेगुलेटरी कमिशन ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 50 पैसे से लेकर 1 रुपए प्रति यूनिट तक सस्ती की है और प्रदेश में उपभोक्ताओं को कुल 682 करोड़ रुपए की राहत दी है।
जारी किये गए आदेशों के अनुसार 2 किलो वॉट तक लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पहले 100 यूनिट के लिए बिजली दरे एक रुपए और 101 से लेकर 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है। इसी तरीके 2 किलो से लेकर 7 किलो वाट उपभोक्ताओं के लिए पहले 100 यूनिट के लिए 75 पैसे और फिर 101 से 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है। उक्त आदेश 1 जून से लागू होंगे । घरेलू उपभोक्ताओं को आने वाले बिल भी कटौती के साथ ही आएंगे।

Amritsar News Latest Amritsar News