उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के अंतर्गत 200 कार्ड बांटे गए

अमृतसर,8 जून(राजन): विधान सभा हलका उत्तरी में मेयर करमजीत सिंह रिंटू के प्रयासों से वार्ड नं. 12 में पार्षद प्रियंका शर्मा की तरफ से स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के अंतर्गत 200 के करीब लोगों को स्मार्ट कार्ड बाँटे।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि माननीय मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार द्वारा हर वर्ग को बुनिादी सहूलतें दीं गई हैं और हर एक परिवार का खास ख्याल रखते हुए स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के अंतर्गत परिवारों को फ्री राशन देने का योग्य कदम उठाया है।मेयर रिंटू ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने लोगों के साथ एक ओर अहम वायदा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने हर योग्य लाभपातरी का कार्ड बनाया है जिससे सरकार की तरफ से सस्ते भाव की दी जाने वाली गेहूँ जो लोगों को आसान ढंग के साथ मिल सके।
मेयर ने कहा मि स्मार्ट कार्ड बनाने से जो लाभपातरी वंचित रह गए हैं उन के कार्ड भी जल्द से जल्द बनाऐ जाएंगे। जिससे इस स्कीम का लाभ हर एक जरूरतमंद परिवार को मिल सके। मेयर ने कहा कि इस स्मार्ट कार्ड के साथ लाभपातरी किसी भी राशन डीपू से अनाज प्राप्त कर सकेंगे। जिस के साथ राशन बाँटने में पारदर्शिता भी आयेगी और समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार हर एक वर्ग को हर तरह की बुनियादी सहूलतें देने के लिए वचनबद्ध है।
इस मौके पार्षद प्रियंका शर्मा, रितेश शर्मा, आदि उपस्थित थे।

Amritsar News Latest Amritsar News