अमृतसर, 10 जून (राजन): श्री हरमंदिर साहिब के नजदीक स्थित एक होटल में बीते दिन एक नौजवान का संदिग्ध परिस्थितियों मे शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मृतक जसप्रीत सिंह (25) निवासी गाँव संगतपुरा ज़िला मोगा का है।उक्त नौजवान श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने और सेवा करने के लिए आया था और उसने आराम करने के लिए होटल में कमरा ले लिया।
जसप्रीत के परिवार को सुबह फ़ोन पर इसकी जानकारी दी गई,जिस कारण उसके परिवार वाले परेशान हो गए। नौजवान के परिवार वाले तुरंत अमृतसर के उस होटल में पहुंच गए, जहां उसने कमरा लिया था। होटल वालों जब पूछताछ की तो पता लगा कि जसप्रीत सुबह का कमरे से बाहर नहीं निकला है। उन्होंने जब होटल के कमरे का दरवाज़ा तोड़ कर अंदर देखा तो जसप्रीत की शव कमरे में पढ़ा था ।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थाना बी डिविज़न के प्रभारी गुरविन्दर सिंह ने बताया कि मृतक नौजवान का शव पोस्टमार्टम करवाया गया है , रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकता है कि उसकी मौत कैसे हुई। मृतक के परिजनों के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है।