महानगर मे सफाई अभियान के साथ-साथ बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला पहुंचाया जा रहा
अमृतसर,21 जुलाई(राजन ): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के दिशा निर्देशों पर निगम का बागवानी विभाग चौराहों तथा डिवाइडरो का सौंदर्यीकरण कर रहा है। विभागीय अधिकारियों तथा मुलाजिमों द्वारा आज एमएम मालवीय रोड तथा कोर्ट रोड क्षेत्र में डिवाइडर में बढ़ चुके पौधों तथा झाड़ियों की कटिंग की गई। इसके साथ ही क्षेत्रों के चौराहों को भी संवारा गया। समूचे शहर के चौराहों तथा डिवाइडरो का सौंदर्यीकरण करने के लिए कमिश्नर द्वारा बागवानी विभाग को निर्देश दिए हुए हैं।
निगम कमिश्नर द्वारा शहर की सड़कों पर शुरू करवाएं गए विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत चीफ सेनेटरी तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर बनाए गए रोस्टर के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में जुटे हुए हैं।
निगम के पाउंड कैटल विभाग द्वारा भी बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गुमानपुरा गौशाला में पहुंचाया जा रहा है। चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जेपी बब्बर के अनुसार वॉल्ड सिटी, आउटर सर्कुलर, इनर सर्कुलर रोड से पिछले 4 दिनों में 30 बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गुमानपुरा गौशाला में पहुंचाया गया है। आज घी मंडी से धर्म सिंह मार्केट तक 8 पशुओं को पकड़ा गया। इस वक्त गुमानपुरा गौशाला में 185 पशु हो चुके हैं।
30 जुलाई को किया जाएगा निरीक्षण : कमिश्नर जग्गी
कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि 15 दिवसीय सड़कों के विशेष सफाई, अंदरून शहर में बेसहारा पशु पकड़ने तथा चौराहों डिवाइडर सौंदर्यीकरण अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई को समीक्षा के लिए निरीक्षण किया जाएगा।