बरसाती मौसम के मद्देनजर समूह
डिस्पोजेबल प्लांट बिना रुकावट चलें
टूटी सड़कों का पैच वर्क करें
पार्को, डिवाइडरो को सुंदर बनाए
डॉग स्टेरलाईजेशन प्रक्रिया तुरंत शुरू हो
आमदनी वाले विभागो को वसूली करने के जारी किए सख्त निर्देश
गैस पाइप डालने वाली कंपनी पर सख्ती करें
अमृतसर, 29 जुलाई(राजन गुप्ता):निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के बतौर कमिश्नर कार्यभार संभालने के उपरांत आज मेयर करमजीत सिंह रिंटू और कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने निगम के प्रमुख विभागीय अधिकारियों के साथ पहली बैठक कर कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश जारी करके कहा कि शहरवासियों की समस्याओं का तत्काल हल होना चाहिए।
बरसात के मौसम में डिस्पोजेबल प्लांट बिना रुकावट चलें चलें
मेयर व कमिश्नर ने कहा कि बरसात के मौसम के मद्देनजर डिस्पोजेबल प्लांट बिना किसी भी रुकावट के लगातार चलते रहे।जल एवं सीवरेज ड्रेनेज के लिए ओ एंड एम विभाग को बिना किसी बाधा के सभी निपटान संयंत्रों को संचालित करने के निर्देश दिए गए और विभाग के अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों को क्षेत्र में काम करने के लिए निर्देशित किया गया।सब काम विभागीय वरिष्ठ अधिकारी अपनी देखरेख करवाएं , ताकि नगर के निवासियोंको कोई कठिनाई न हो।
सड़कें बनाने की टेंडरिंग प्रक्रिया से पहले टूटी सड़कों का हो पैच वर्क
मेयर रिंटू व निगम कमिश्नर जग्गी ने सिविल विंग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़के बनाने की टेंडरिंग प्रक्रिया से पहले शहर के मुख्य मार्गो तथा भंडारी पुल से एलिवेटेड रोड पर जहां पर भी सड़कें टूटी या गड्ढे पड़े हैं, उन सभी का पैच वर्क किया जाए। गौरतलब है कि नगर निगम 46 करोड़ रूपये की लागत से सडके बनाने के टेंडर रद्द होने से अब दोबारा टेंडर लगने जा रहे हैं।
पार्कों तथा डिवाइडरो को सुंदर बनाएं
शहर के विभिन्न वार्डों में पार्कों के रखरखाव के लिए बागवानी विभाग के पर्यवेक्षण अभियंता को भी इन पार्कों के रखरखाव के साथ-साथ उनकी सुंदरता को बनाए रखने के लिए आवश्यक कर्मचारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ताकि पार्कों की शोभा बढ़ाई जा सके। मेयर व कमिश्नर ने कहा कि महानगर के जिन पार्को के रखरखाव में किसी भी तरह की कमी आ रही है, उसके लिए टेंडर जारी किए जाएं।
डॉग स्टरलाइजेशन प्रक्रिया शुरू हो
मेयर व कमिश्नर ने शहर में आवारा कुत्तों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी को रोकने के अभियान के तहत पूरे शहर में कुत्तों की स्टरलाइजेशन कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में जो भी कमी आ रही है उसे तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए।
आमदनी वाले विभागों को वसूली करने के दिए सख्त निर्देश
मेयर व कमिश्नर ने निगम के आमदनी वाले विभाग प्रॉपर्टी टैक्स, वॉटर एंड सीवरेज बिल, एमटीपी विभाग, लैंड विभाग, विज्ञापन विभाग, लाइसेंस विभाग को वसूली को बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि समूह विभागों को वसूली करने के लिए पहले से ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अगर किसी भी अधिकारी द्वारा कोताही पाई जाती है तो उसके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। विशेषकर प्रॉपर्टी टैक्स तथा एमटीपी विभाग की आमदनी डबल की जाएगी। उन्होंने लैंड विभाग को भी निगम की बिकने वाली जमीनो की सूची बनाकर नीलामी करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ साथ विज्ञापन विभाग को भी जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरी करके टेंडर जारी करने के लिए कहा गया। वाटर एंड सीवर बिल की ढीली प्रक्रिया पर भी सवालिया निशान खड़े किए गए।
गैस पाइपलाइन कंपनी पर सख्ती करें
मेयर रिंटू व कमिश्नर जग्गी ने कहा कि गैस पाइप लाइन डालने वाली कंपनी की शिकायतें आ रही हैं, इस पर तुरंत प्रभाव से सख्ती की जाए। फिलहाल किसी भी मुख्य मार्ग पर गैस कंपनी का काम नहीं चलना चाहिए। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर के डिवाइडर तथा पोलो पर भी किसी भी नेटवर्क की तारे नहीं होनी चाहिए। इस तरह की तारों पर नियम अनुसार अधिकारी कार्रवाई करें।
बैठक को संबोधित करने वाले अन्य प्रमुख अधिकारियों में एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशी , एस ई (ओ एंड एम) अनुराग महाजन, एस ई (सिविल) दपिंदर सिंह संधू, एस ई (सिविल) संदीप सिंह, सचिव सुशांत भाटिया, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, डॉ सौरभ चावला, एस्टेट ऑफिसर धर्मिंदरजीत सिंह, लीगल अधिकारी अमृत सिंह आदि उपस्थित थे।