Breaking News

मेयर व निगम कमिश्नर के आदेश हो रहे हैं दरकिनार ; शहर में अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी, निगम को हो रही है भारी वित्तीय हानि

झब्बाल रोड पर दुकाने तथा गोदाम का बिना नक्शा मंजूर करवाए  हो रहा निर्माण


अमृतसर,31 जुलाई (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू तथा निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के आदेशों को निगम अधिकारियों द्वारा दरकिनार किया जा रहा है। मेयर व कमिश्नर के आदेश कि शहर में  किसी भी जगह पर  अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि धज्जिया उड़ रही है और अवैध कमर्शियल निर्माण धड़ल्ले से जारी है। इन निर्माणों की लगातार शिकायतें आने के बावजूद एमटीपी विभाग कथित तौर पर राजनीतिज्ञ मिलीभगत के चलते कार्रवाई करने में असमर्थ है।


वेस्ट जोन के अंतर्गत झब्बाल रोड निगम के पुराने कूड़े के डंप के सामने लगभग 600 वर्ग गज जगह पर पिछले डेढ़ महीने से बिना नक्शा मंजूर करवाए दुकानें तथा गोदाम का निर्माण लगातार जारी है। एक बड़े व्यवसायी द्वारा इतने बड़े पैमाने पर अवैध तौर पर कमर्शियल निर्माण करवाया जा रहा है।इसकी शिकायतें भी एमटीपी विभाग को पहले भी मिल चुकी है। विभाग  द्वारा कुछ समय के लिए निर्माण कार्य बंद करवाया गया किंतु बाद में फिर निर्माण शुरू हो गया। इस जगह का सीएलयू तथा नक्शा भी मंजूर हो सकता है। इसके एवज में नगर निगम को लगभग15 लाख रुपये टैक्स आ सकता है।
इसी तरह पुरानी दाना मंडी नारायणगढ़ छेहरटा मे भी अवैध तौर पर कमर्शियल निर्माण जोरों पर है  किंतु एमटीपी विभाग आंखें मूंदे हुए हैं।

About amritsar news

Check Also

शहर की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अब डॉ किरण और बागवानी विभाग संदीप को मिला

अमृतसर, 16 सितंबर: नगर निगम ने शहर की बिगड़ी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और बागवानी विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *