23 डिस ऑनर चेको के एक ही दिन में आया भुगतान
सीलिंग से बचने के लिए लोग करें प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान : संदीप रिशी

अमृतसर,3 अगस्त (राजन): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के सख्त फरमानो पर कि प्रॉपर्टी टैक्स के एवज में दिए चेक डिस ऑनर करवाने वालों से ब्याज तथा जुर्मनों के साथ हर हालत में वसूली की जाए अन्यथा संबंधित प्रॉपर्टी टैक्स अधिकारी अपने विरुद्ध कार्रवाई के लिए तैयार रहे। निगम कमिश्नर जग्गी के इन सख्त फरमान के बाद आज प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सैक्ट्री दलजीत सिंह के साथ विभाग के सुपरीटेंडेंट सुनील भाटिया, जसविंदर सिंह, दविंदर बब्बर, पुष्पेंद्र सिंह अपने पूरे लाव लश्कर के साथ चेक डिस ऑनर करवाने वाली पार्टियों को दस्तक देने पहुंच गए।25 पार्टियों के चैक डिस ऑनर थे। इनमें से 19 पार्टियों ने तो मौके पर ही भुगतान कर दिए।

जबकि विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर भुगतान ना मिलने पर रंजीत एवेन्यू में पीआर रेजिडेंसी होटल, लारेंस रोड में एक शोरूम, जीटी रोड में एक ऑटो मोबाइल का शोरूम, रानी का बाग में एक रेस्टोरेंट, अजनाला रोड में एक पेट्रोल पंप तथा एक अन्य जायदाद को सील कर दिया। इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाईया होने से पूरा दिन नगर निगम कार्यालय में हड़कंप मचा रहा। पर किसी भी डिफाल्टर की नहीं सुनी गई। सील की गई प्रॉपर्टी के मालिक देर शाम तक निगम कार्यालय में आकर भुगतान कर अपनी अपनी प्रॉपर्टी की सीलिंग खुलवाने के लिए जुटे रहे।

सीलिंग से बचने के लिए लोग करें प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान : संदीप रिशी
निगम एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने कहां की लोग सीलिंग से बचने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स का निर्धारित समय के भीतर भुगतान करें। उन्होंने कहा कि मेयर तथा निगम कमिश्नर के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग द्वारा कम टैक्स भरने तथा बिल्कुल ही ना टैक्स भरने वालों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। लोग विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए अपना पूरा पूरा प्रॉपर्टी टैक्स निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू तथा निगम के जोनो मे स्थित सीएफसी सेंटर में जमा करवाएं। लोग ऑनलाइन भी टैक्स भर सकते हैं।

Amritsar News Latest Amritsar News