
अमृतसर,12 अगस्त(राजन): नगर निगम के भूमि विभाग द्वारा कोर्ट रोड पर पिछले लंबे अरसे से चल रहे फ्रूट रेहड़ी बाजार को हटा दिया गया है। कोर्ट रोड पार्ट स्वानी मोटर्स से लेकर न्यू रियालटो चौक तक दर्जनों फ्रूट की रेहडिया लगकर एक बाजार का रूप धारण कर लेती थी। इससे देर शाम को ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो जाती थी।

नगर निगम द्वारा पहले भी कई बार यहां से रेहडियो को हटाया कर जप्त किया गया। इसके बावजूद यहां पर दोबारा फ्रूट बाजार लग जाता था।
आज एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम को साथ लेकर पूरी तरह से फ्रूट बाजार को हटा कर सामान जब्त कर लिया गया और सभी को चेतावनी दी गई अगर किसी ने भी जहां पर दोबारा रेहडी लगाई तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करके पुलिस में केस भी दर्ज कराया जाएगा