एजेंडे में शहर के विकास के लिए 179 थे प्रस्ताव, कॉफी प्रस्ताव रह गए थे शेष
अमृतसर,30 अगस्त (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने नगर निगम की 31 अगस्त को होने जा रही वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग अगले आदेशों तक स्थगित कर दी है। मीटिंग के एजेंडे में शहर के विकास के लिए 179 प्रस्ताव थे। जिसमें करोड़ों रुपयों की लागत से शहर की सड़कें, बाजारों गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स, ट्यूवबेल, स्ट्रीट लाइटें , निगम की ऑटो वर्कशॉप का निर्माण, अवैध कब्जे हटा समान जप्त करने वाले स्टोर का निर्माण, शहर की डी सिल्टिंग, सीवरेज व वाटर सप्लाई पाइप का निर्माण तथा अन्य विकास कार्यो को मंजूरी दी जानी थी।
डाले गए प्रस्तावों पर उठ रही थी आवाजें!
वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक के एजेंडे में डाले गए प्रस्तावों को लेकर नगर निगम के गलियारे में कुछ आवाजें उठ रही थी कि डाले गए कुछ प्रस्ताव नियमों के विपरीत है! पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार जिन ठेकेदारों तथा सभा सोसायटिओं के पास इपीएफ तथा ईएसआई नंबर नहीं है, उनके ठेके मंजूर नहीं किए जा सकते। पहले भी जिन ठेकेदारों तथा सभा सोसायटिओं के पास ईपीएफ तथा ईएसआई नंबर नहीं थे उनके टेंडर रद्द कर दिए गए थे। इस बार टेंडरिंग कमेटी ने बिना ईपीएफ तथा ईएसआई नंबरों वाले ठेकेदारों के टेंडरों को मंजूर कर के एजेंडे में डलवा दिया गया। इसकी विस्तार पूर्वक जांच पड़ताल होनी चाहिए।
काफी प्रस्ताव रह गए शेष
मीटिंग को स्थगित करने एक और यह तर्क दिया जा रहा है कि एजेंडे में शहर की वार्डो के विकास के काफी प्रस्ताव शेष रह गए थे।अब उन विकास कार्यों के प्रस्तावों को भी एजेंडे में डाला जाएगा।