अमृतसर,15 सितम्बर(राजन): प्रधानमंत्री समय निधि रोजगार योजना के तहत नगर निगम कार्यालय में वर्कशॉप लगाकर प्रहरी फड़ी वालों को जागरूक किया गया। इनको पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने कोरोना महामारी तथा फूड सेफ्टी एक्ट का प्रशिक्षण दिया गया। वर्कशॉप का उद्घाटन निगम एडिशनल कमिश्नर संदीप ऋषि ने किया। एडिशनल कमिश्नर ऋषि ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वं निधि रोजगार योजना के तहत रेहड़ी-फहड़ी वालों को 10 हजार रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा इनको केंद्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के तहत भी लाभ दिया जा रहा है
स्ट्रीट वेंडर्स के नोडल अधिकारी सुपरीटेंडेंट जसविंदर सिंह, सुपरीटेंडेंट धर्मिंदरजीत सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जे.पी. सिंह बब्बर, एलडीएम प्रीतम सिंह और डॉ. इंद्रपाल प्रधान रेहड़ी -फहड़ी यूनियन ने भी अपने विचार साझा किए। पहली वर्कशॉप में 40 रेहड़ी-फहड़ी वालों ने भाग लिया और अगले 100 दिनों में करीब 4,000 रेहड़ी-फहड़ी वालों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम प्रबंधक मंदीप कौर ने स्ट्रीट वेंडर्स को कोरोना महामारी के दौरान फूड सेफ्टी , भोजन तैयार करने और एहतियाती उपाय, सॉलि़ड वेस्ट और प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे में बताया। प्रशिक्षण समन्वयक गीतांजलि गुप्ता ने बैंक की योजनाओं की जानकारी दी और जसपाल सिंह ने तंबाकू व सिगरेट से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। इस संबंध में कलाकारों द्वारा एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला के अंत में डॉ. विशाल सोनी, कार्यक्रम अधिकारी, पीजीआई रेहड़ी-फहड़ी वालों को एप्रन, मास्क, दस्ताने, टोपी और सैनिटाइजर सहित प्रमाणित खाद्य सुरक्षा किट प्रदान की।