पुलिस ने एक पिस्तौल, पांच कारतूस, 90 हजार भारतीय करंसी तथा 100 यूके पाउंड करंसी बरामद की
अमृतसर,12 अक्टूबर(राजन): पिछले दिनों थाना बी डिवीजन के समीप कपड़ा कारोबारी तथा मनी एक्सचेंज की दुकान से 8 लाख रुपए की लूट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने काबू किया है। इन लुटेरों के कब्जे से एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस,90 हजार रुपए भारतीय करेंसी तथा 100 यूके पाउंड करंसी भी बरामद की हैं।पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि यह कुल 8 लोगों का गिरोह है तथा इस गिरोह का सरगना गुरप्रीत सिंह उर्फ काका माहिया अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्तार किए गए 4 सदस्यों की पहचान शमशेर सिंह, धर्मवीर सिंह, कृष्ण जीत सिंह तथा जितेंद्र लाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत सिंह उर्फ काका माहिया जो इस गिरोह का सरगना है उसकी बहन विदेश में रहती है तथा वह अक्सर ही अपने भाई को पैसे भेजती थी तथा गुरप्रीत सिंह इसी मनी एक्सचेंजर से करंसी एक्सचेंज कराने के लिए आता था। गुरप्रीत सिंह उर्फ काका माहिया को इस मनी एक्सचेंजर के बारे में पूरी जानकारी थी तथा उसने प्लान बना कर इस मनी एक्सचेंजर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि मनी चेंजर का कहना था कि उनके मनी चेंजर में करीब 8 लाख रुपए की चोरी हुई है लेकिन पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ की तो उन्होंने माना कि केवल ढाई लाख रुपए ही लूटे गए। उन्होंने कहा कि अभी चार दोषी और गिरफ्तार करने बाकी है तथा उनकी गिरफ्तारी के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा। इनमें कई लुटेरों पर पहले भी मामले दर्ज हैं।