-
रात्रि कर्फ्यू अब 9.30 बजे से सुबह 5 बजे तक
-
पावरकॉम एवरेज नहीं मीटर चेक बाद बिजली बिल भेजेगा

अमृतसर, 7 सितम्बर (राजन): कैबिनेट मंत्री रेंक व विधायक डॉक्टर राजकुमार वेरका ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की विधायकों के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के उपरांत निर्णय लिया गया है कि वीकेंड लॉकडाउन में अब शनिवार को लॉकडाउन नहीं होगा तथा दुकाने रात को 9:00 बजे तक खुली रहेगी। इसके साथ साथ रात्रि कर्फ्यू अब रात 9:30 से सुबह 5:00 तक ही रहेगा। अब होटल व रैस्टोरैंट भी सातो दिन खुलेंगे।
डॉ. राजकुमार वेरका ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस मे विधायकों के सुझाव लेने उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा यह भी आदेश जारी किया गया कि कमर्शियल अदारों को एवरेज के हिसाब से पावरकॉम बिल नहीं भेजेगा क्योंकि कमर्शियल अदारे पिछले काफ़ी दिन बंद भी रहे हैं। उनकी मीटर रीडिंग के हिसाब से ही उनको पावरकॉम बिल भेजेगा।
Amritsar News Latest Amritsar News