सीलिंग से बचने के लिए कईयों ने जमा करवाया टैक्स
सील की गई जायदादो के मालिकों ने बनता टैक्स जमा करवा सीलिंग खुलवाइ
अमृतसर,14 अक्टूबर(राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने डिफॉल्टर पार्टियों पर फिर डंडा चलाया है। निगम के पांचों जोनों के सुपरिटेंडेंटो ने अपनी टीमों और पुलिस बल के साथ 24 डिफॉल्टर पार्टियों की जायदादो को सील कर दिया।
आज टीमों द्वारा होटल, एटीएम, मोबाइल टावर, अस्पताल, शोरूम, स्क्रयू बनाने वाली फैक्ट्री, दुकाने तथा अन्य संस्थान सील किए गए। सीलिंग होने के उपरांत आज 10 पार्टियों द्वारा अपना बनता प्रॉपर्टी टैक्स अदा करके अपनी-अपनी सीलिंग खुलवा ली।
डिफॉल्टर पार्टियां जमा करा रही प्रॉपर्टी टैक्स, 76 लाख टैक्स रिकवर
विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह ने बताया कि निगम द्वारा 14 हजार से अधिक डिफाल्टर पार्टियों को नोटिस जारी किए हुए हैं। इन पार्टियों के विरुद्ध पिछले 3 दिनों से लगातार अभियान जारी है तथा आने वाले दिनों में भी सीलिंग अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि डिफाल्टर पार्टी द्वारा टैक्स जमा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सील की गई प्रॉपर्टीयो के मालिकों द्वारा भी टैक्स जमा करवा कर सीलिंग खुलवाइ जा रही है। उन्होंने बताया कि सीलिंग से लगभग 76 लाख रुपए रिकवर हो चुके हैं।सैक्टरी दलजीत सिंह ने कहा कि बिना टैक्स अदा किए खुद सीलिंग खोलने वालों के विरुद्ध पुलिस में केस दर्ज करवाया जाएगा।