Breaking News

मगनरेगा स्कीम के अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवकों की लिखित परीक्षा 7 नवम्बर को : एडीशनल डिप्टी कमिश्नर

अमृतसर,30 अक्टूबर (राजन):मगनरेगा स्कीम के अंतर्गत  ग्राम रोजगार सेवकों के पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर इन पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा 7 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से 11.30 बजे तक शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माल रोड में एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छेहरटा में लिया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां एडीशनल डिप्टी कमिश्नर  विकास-सह-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मगनरेगा अमृतसर ने बताया कि अभ्यर्थियों ने अपने रोल नंबर amritsar.nic.in से और पात्र उम्मीदवारों ने 1 नवंबर से 3 नवंबर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपना रोल नंबर जनरेट कर लिया है।इस समय तक जिला परिषद परिसर से जारी किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि पात्र उम्मीदवार अपने पहचान पत्र और दो फोटो के साथ प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए उपस्थित हों।  उन्होंने कहा कि बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में रोल नंबर 10001 से 10696 परीक्षार्थी शासकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स माल रोड पर तथा रोल नंबर 10697 से 11174 परीक्षार्थी शासकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल छेहरटा में परीक्षा में शामिल होंगे।  उन्होंने कहा कि इसके अलावा एडमिट कार्ड पर लिखित परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां और शर्तें दी गई है।

About amritsar news

Check Also

65 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल  लाहौर में आयोजित होने वाले 34वें विश्व पंजाबी सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचा

वाघा/अटारी, 18 जनवरी: भारत से 65 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 19 से 21 जनवरी तक लाहौर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *