मेयर रिंटू को आवश्यक कार्य पड़ने पर उन्होंने सीनियर डिप्टी मेयर को अपने स्थान पर मीटिंग की अध्यक्षता करने की दी मंजूरी
मीटिंग में कमेटी के सदस्य डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन पार्षद दमनदीप भी नहीं पहुंचे
डिप्टी मेयर यूनुस कुमार ने कहा मीटिंग का एजेंडा बहुत लेट मिलने के कारण नहीं पढ़ पाए
4 सदस्यों का कोरम पूरा ना होने पर निगम कमिश्नर को मीटिंग करनी पड़ी स्थगित
अमृतसर,2 नवंबर(राजन गुप्ता): पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आने वाले कुछ ही दिनों में इलेक्शन कोड लगने जा रहा है। इसके बावजूद आज नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में शहर के विकास के लिए करोड़ों रुपयों के 171 प्रस्तावो को मंजूरी नहीं मिल पाई हैं। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू के सरकारी पी ए कम सुपरिटेंडेंट आशीष कुमार ने बताया मेयर रिंटू को आवश्यक कार्य पड़ने के कारण उन्होंने सीनियर डिप्टी मेयर रमन बक्शी को अपने स्थान पर मीटिंग की अध्यक्षता करने के लिए मंजूरी दी गई थी। आज दोपहर 3 बजे मीटिंग शुरू होनी थी। मीटिंग में पहले नगर निगम के वरिष्ठ विभागीय अधिकारी पहुंच गए। इसके उपरांत सीनियर डिप्टी मेयर रमन बक्शी मीटिंग में आकर मेयर रिंटू की कुर्सी पर विराजमान हो गए। कमेटी के सदस्य निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी, सदस्य पार्षद गुरजीत कौर भी मीटिंग में मौजूद थी। कमेटी के सदस्य डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, सदस्य इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन पार्षद दमनदीप सिंह मीटिंग से गैरहाजिर रहे। मीटिंग करने के लिए कमेटी के 4 सदस्यों का होना आवश्यक है। इसी दौरान कमिश्नर मालविंदर सिंह जग्गी ने मीटिंग का कोरम पूरा होने संबंधी एजेंडा ब्रांच के सेक्टरी दलजीत सिंह से पूछा गया ,तो उन्होंने कहा मीटिंग में कमेटी के 3 सदस्य पहुंचने पर कोरम पूरा नहीं होता। जिस पर मौके पर ही निगम कमिश्नर द्वारा मीटिंग को स्थगित करके मौके पर जुबानी तौर पर अधिकारियों से कहा कि 8 नवंबर सोमवार को दोबारा मीटिंग की जाएगी।
मीटिंग स्थगित होने से चर्चाएं जोरों पर
वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग स्थगित होने से नगर निगम के गलियारे में चर्चाएं जोरो से फैलने लगी। पिछले लंबे समय से वित्त ठेका कमेटी की मीटिंगे स्थगित होने तथा मीटिंग होने के बाद भी दो सदस्यों द्वारा मीटिंग की प्रोसिडिंग लंबे समय तक अपने हस्ताक्षर ना करने के आमतौर पर सिलसिले देखे गए । करोड़ों रुपयों के विकास संबंधी मीटिंग में मेयर रिंटू, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, चेयरमैन दमनजीत सिंह के गैर हाजिर रहना पर एक सवालिया निशान खड़ा करता है ?
एजेंडा बहुत ही लेट मिला : यूनुस कुमार
डिप्टी मेयर यूनुस कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मीटिंग का एजेंडा उनको बहुत ही लेट मिला। जिस कारण वह एजेंडा पढ़ ही नहीं पाए। उन्होंने कहा कि बिना एजेंडा पढ़े मीटिंग में हां हां करने का कोई मकसद नहीं बनता हैं। इसलिए वह मीटिंग में नहीं गए।
मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहे
इस संबंधी मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू , सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी का मोबाइल फोन देर रात तक स्विच ऑफ रहा। चेयरमैन दमनदीप सिंह को बार-बार फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।