सुनवाई के उपरांत जमा करवाना होगा टैक्स,140 पार्टियों को भेजे जा चुके हैं नोटिस, और पार्टियों को भी जारी होंगे नोटिस

अमृतसर,22 नवंबर(राजन): नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह तथा पांचो सुपरीटेंडेंट से मीटिंग की गई। निगम को आ रहे कम प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर डिफाल्टर पार्टियों जिनको स्कूरटनी नोटिस भेजे जा चुके हैं, उन पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि इस वक्त निगम द्वारा लगभग 140 पार्टियों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनकी सुनवाई शुरू कर दी गई है। आज 10 पार्टियों की सुनवाई की गई है। इनको 29 नवंबर को अगर इनका बकाया टैक्स रहा तो फिर बुलाया गया है कि अपना बकाया टैक्स जुर्माना व ब्याज सहित अदा करें। इसके बावजूद टैक्स जमा ना करवाया गया तो उनकी जायदाद को सील करने का नोटिस जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह से स्कूरटनी वाले केसों की सुनवाई लगातार जारी रहेगी।
विभाग का स्कूरटनी अभियान लगातार रहेगा जारी
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह ने बताया कि जोनो के समूह सुपरिटेंडेंटो को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि कम टैक्स भरने वाली समूह पार्टियों की स्कूरटनी करके नोटिस जारी किए जाएं।