Breaking News

उद्योगपति पंजाब में करे निवेश, हम करेंगे सहयोग:सोनी

अमृतसर में 15वां पाइटैक्स शुरू, पीएचडी चैंबर कर रहा है आयोजन

अब तक हो चुका है एक लाख करोड़ का निवेश

अमृतसर, 2 दिसंबर(राजन):पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने उद्योगपतियों को पंजाब में अपने उद्योगों का विस्तार करने तथा नए उद्योगों की स्थापना की अपील करते हुए कहा है कि राज्य सरकार उद्योगपतियों व कारोबारियों को हर तरह की सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है।

सोनी बृहस्पतिवार को पंजाब सरकार के सहयोग से पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स द्वारा आयोजित किए जा रहे 15वें पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो पाइटैक्स का उदघाटन करने के बाद देश-विदेश से आए उद्योगपतियों व कारोबारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले साढे चार साल के दौरान उद्योगपतियों को उनके अनुकूल नियम बनाकर बेहतर माहौल प्रदान करने का प्रयास किया गया है। अब तक राज्य में एक लाख करोड़ का निवेश आ चुका है। जिससे न केवल औद्योगिक बुनियादी ढांचा मजबूत हुआ है बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के प्रबंधकों को इस बार का थीम टूरिजम रखने पर बधाई देते हुए उपमुख्यमंत्री सोनी ने कहा कि पंजाब में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पंजाब में कई स्थान ऐसे हैं जिनका अंतररराष्ट्रीय महत्व है। अमृतसर पंजाब में आने वाले लोगों के लिए विकसित पर्यटक स्थल है।

इस अवसर पर बोलते हुए आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स के सैक्टरी जरनल सौरव सान्याल ने कहा कि पीएचडीसीसीआई बड़े, मध्यम और छोटे उद्योगों से मिलकर करीब 1,50,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सदस्यों के आधार के साथ उद्योग और व्यापार की आवाज के रूप में कार्य करते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को अगले स्तर पर ले जाने के लिए कई क्षेत्रों में उद्योग ज्ञान के साथ अपनी विरासत का लाभ उठाते हुए आगे बढ़े हैं। पिछले साल भारत के पर्यटन क्षेत्र में 39 मिलियन नौकरियों का योगदान था, जोकि देश में कुल रोजगार का 8.0 प्रतिशत था। 2029 तक पर्यटन के क्षेत्र में 53 मिलियन नौकरियों के अवसर पैदा होने की संभावना है।

इससे पहले पंजाब उद्योग विभाग के प्रधान सचिव आईएएस तेजवीर सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान पंजाब की पहचान तेजी से उभर रहे औद्योगिक राज्य की बनी है। औद्योगिक निवेश को बढ़ाने तथा औद्योगिक ढांचे को मजबूत करने के लिए बठिंडा, संगरूर, राजपुरा तथा होशियारपुर जिलों में औद्योगिक पार्क विकसित किए जा रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि अब तक हुए निवेश के माध्यम से 52 फीसदी से अधिक प्रोजैक्टों ने काम शुरू कर दिया है और 36 फीसदी से अधिक अलग-अलग पड़ाव पर हैं।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे अमृतसर के जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कहा कि कोरोना काल में इस तरह के आयोजन को सफल बनाना जहां प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है वहीं इस आयोजन में अमृतसर तथा आसपास के लोगों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन के सभी विभागों द्वारा इस आयोजन में हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स पंजाब चैप्टर के चेयर आरएस सचदेवा तथा को-चेयर करण गिल्होत्रा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा हमेशा ही उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयास किया जाता है। उन्हें जब-जब किसी प्रकार की समस्या आई है तो ओपी सोनी ने आगे होकर सरकार की तरफ से सहयोग किया है। इस अवसर पर पीएचडी चंैबर के सहायक सैक्टरी जरनल नवीन सेठ, क्षेत्रीय निदेशक मधु पिल्ले, डीआईसी के महाप्रबंधक मानवप्रीत सिंह, अमृतसर स्माल स्केल इंडस्ट्री के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमजीत बत्तरा, प्यारे लाल सेठ, समीर जैन समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

अमृतसर में बनेगा कन्वैंशन सेंटर

पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पंजाब चैप्टर के चेयर आरएस सचदेवा की मांग पर कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बहुत जल्द यहां कन्वैंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए जमीन मुहैया करवा दी गई है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने पाइटैक्स में विभिन्न पवेलियन का भी दौरा किया।

About amritsar news

Check Also

निकाय चुनाव की तैयारी में अकाली दल: 6 ऑब्जर्वर किए तैनात, पार्टी निशान पर चुनाव लड़ेंगे

सीनियर नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा। अमृतसर, 9 दिसंबर: पंजाब में होने वाले नगर निगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *