Breaking News

शहर में पेयजल समस्या अब होंगी खत्म: मेयर रिंटू

मेयर व विधायक ने 3 वार्डों मे ट्यूवबेल, वाटर सप्लाई के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, विधायक इंद्रवीर सिंह बुलारिया व अन्य विकास कार्य का उद्घाटन करते हुए।

अमृतसर, 12 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर 64, 66 व 67 के क्षेत्रों में नए ट्यूबवेल व वाटर सप्लाई पाइप डालने के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
मेयर रिंटू ने कहा कि इन ट्यूबवेलों के शुरू होने से अंदरून शहर में पेयजल समस्या अब पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि महानगर में अमरुत स्कीम के तहत लगभग 24 करोड़ों रुपयों की लागत से शुद्ध पेयजल व्यवस्था के अंतर्गत नए ट्यूबवेल, वाटर सप्लाई पाइप तथा सीवरेज व्यवस्था डालने के कार्य शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करवा कर इस क्षेत्र की नुहार बदली जा रही है।
विधायक इंद्रवीर सिंह बुलारिया ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विशेष तौर पर गुरु नगरी की नुहार बदल बदलने के लिए करोड़ों रुपए जारी किए जा रहे हैं, जिसके तहत गुरुद्वारा शहीदा साहिब से गेट खजाना तक बाबा दीप सिंह सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत इस रूट का सुंदरीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र शहर में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि विकास कार्यों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, कैप्टन सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास के कार्यों को लोग याद रखेंगे।
इस अवसर पर पार्षद अश्विनी कालेशाह, पार्षद सन्नी कुंद्रा, पार्षद पूजा रानी, पूर्व पार्षद पवन खजुरिया, दीपक राजू, परमजीत सिंह शेरगिल, राजू ओ.एस.डी, कार्यकारी इंजीनियर बलजीत सिंह, फायर ब्रिगेड अफसर लवप्रीत सिंह तथा भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल थे।

About amritsar news

Check Also

निगम कमिश्नर ने 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों और सीएफसी अधिकारियों को छुट्टी वाले दिन भी कार्य करने के दिए आदेश

नगर निगम मुख्य कार्यालय पर स्थित सीएफसी का बाहरी दृश्य। अमृतसर,6 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *