Breaking News

प्रोफेशनल पोलिसिंग की पॉलिसी के आधार पर गुरु नगरी को सुखी व खुशहाल रखेंगे: पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह

पुलिस कमिश्नर ने गार्ड ऑफ ऑनर लेकर पद संभाला

अमृतसर,9 अप्रैल(राजन): गुरु नगरी अमृतसर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने कमिश्नरेट कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर लेकर अपना पद संभाल लिया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमिश्नर  अरुण पाल सिंह ने कहा कि अपने कैरियर की शुरुआत अमृतसर से ही वर्ष  1998-99 में बतौर एएसपी ट्रेनिंग के तौर पर की थी। अब दोबारा यहां पर नियुक्ति होने पर पहले गुरु घर श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया है । उन्होंने कहा कि  प्रोफेशनल पोलिसिंग की पॉलिसी के आधार पर गुरु नगरी को सुखी व खुशहाल रखेंगे। उन्होंने कहा कि अपने पुलिस अधिकारियों के साथ एक टीम के रूप में कार्य कर जिले के अन्य विभागों के साथ मिलकर  शहर को ट्रैफिक मुक्त, साइबरक्राइम मुक्त  तथा अन्य अपराधों से बचाव के लिए कार्य करेंगे। अरुण पाल सिंह ने कहा कि पुलिस का मूल उद्देश्य कि ” दे शिवा वर मोहे, शुभ कर्मन से कभु ना डरो  ” है।

गैंगस्टरो का करेंगे सफाया

कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के आदेशों के अनुसार शहर में गैंगस्टरो का सफाया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  इसके लिए प्रदेश स्तर पर टीम बन चुकी है और जिले में भी इसके लिए अलग टीमें बनाई जाएंगी।

सुखचैन सिंह गिल का लेंगे सहयोग

कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने कहा कि पूर्व कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल का गुरु नगरी मे लंबे समय तक रहने का बहुत तजुर्बा है। आज भी पदभार संभालने से पहले उन्होंने सुखचैन सिंह गिल से मीटिंग की है। सुखचैन सिंह गिल से सहयोग लेंगे।

About amritsar news

Check Also

पंजाब पुलिस ने पुलिस प्रतिष्ठान पर संभावित ग्रेनेड हमले को टाला, पाक समर्थित आतंकी मॉड्यूल के 10 सदस्यों को किया गिरफ्तार

अमृतसर, 6 दिसंबर:पंजाब को सुरक्षित और संरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *