Breaking News

पंजाब सरकार ने जुगाड़ू रेहड़ो पर लगाया प्रतिबंध

अमृतसर,23 अप्रैल(राजन): आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब में कई बदलाव हो रहे हैं। पुलिस ने एक और आदेश  जारी पर कहा है कि राज्य में अब मॉडिफाइड मोटरसाइकिल (जुगाड़ू रेहड़े ) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पंजाब के सभी जिलों के एसएसपी को इनके विरुद्ध कार्रवाई कर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।राज्य में  जुगाड़ू मोटरसाइकिलों का चलन बढ़ रहा है। जिससे  आम सड़कों पर, मॉडिफाइड मोटरसाइकिलें अक्सर माल ढोते या यात्रियों को ले जाते हुए देखे जाते हैं।  जिससे दुर्घटना होने और ट्रैफिक में भी विघ्न पड़ता है ।इससे आम लोगों की जान को खतरा होगा लेकिन वाहन चालकों को अपनी जान की भी परवाह नहीं है।  जुगाड़ू रेहड़ो में कभी-कभी रेत, बजरी या अन्य भारी उपकरण लोड हो जाते हैं, जिससे कई मोटरसाइकिलें अपना संतुलन खो देती हैं और पलट जाती हैं।  कई बार ये दुर्घटना का कारण बनते हैं।  जुगाड़ू रेहड़े चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले इस आदेश पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं।

About amritsar news

Check Also

गणतंत्र दिवस 2025 में पूरे पंजाब में होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों की सरकार ने की सूची जारी : मुख्यमंत्री  भगवंत सिंह मान फरीदकोट में  झंडा फहराएंगे

मुख्यमंत्री  भगवंत सिंह मान अमृतसर,14 जनवरी:गणतंत्र दिवस 2025 में पूरे पंजाब में होने वाले प्रमुख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *