अमृतसर,12 मई (राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग द्वारा पिछले वर्ष जून माह में आईडीएच मार्केट में स्थित दुकान नंबर 117 के अलाटियो द्वारा बकाया बनती लगभग 2 करोड़ रुपए राशि ना जमा करवाने पर दुकान की अलॉटमेंट लेटर रद्द करके दुकान को सील कर दिया गया था। किसी द्वारा उक्त सील की जा चुकी दुकान की सील तोड़ कर अपने ताले लगा लिए गए थे। जिसकी सूचना निगम के एस्टेट विभाग को मिलने पर विभाग की टीम द्वारा आज टीम द्वारा पुलिस को साथ लेकर दुकान को दोबारा सील कर दिया गया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है कि अगर कोई निगम की सील तोड़ेगा तो उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जाए।
Check Also
नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद
अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …