महाजन द्वारा 15 जून तक चलने वाले इन कार्यक्रमों की देखरेख के लिए जिला पदाधिकारियों की तीन मेंबरी कमेटी गठित
अमृतसर,1 जून (राजन):प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के 8 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी अमृतसर द्वारा शहर के विभिन्न ईलाकों में जहाँ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी वहीं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक भी करेगी। इस कड़ी में भाजपा अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष तथा उनके महामंत्री शामिल हुए। सुरेश महाजन ने उपस्थित पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओं से इन कार्यों को सुचारू रूप से चलने हेतु सुझाव भी लिए और दिशा-निदेश भी जारी किए। सुरेश महाजन ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने सफलतम 8 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को जागरूक करने तथा उन्हें केंद्र सरकार की नीतियों तथा जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के कार्य की निगरानी के लिए जिला स्तर पर तीन पदाधिकारियों की कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें जिला उपाध्यक्ष सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला एवं कुमार अमित शामिल हैं।
सुरेश महाजन ने कहा कि उपरोक्त तीन पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों के साथ मिल कर मडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक तीन-तीन मेंबरों की कमेटियों का गठन करेंगें तथा उनके कार्यों की देखरेख करेंगें तथा उसकी सारी रिपोर्ट जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी को सौंपेंगे। यह कार्य 15 जून तक निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान मोदी सरकार से संबंधित प्रकाशित सामग्री भी वितरित की जाएगी। इस अवसर पर मंच पर जिला महामंत्री राजेश कंधारी, सुखमिंदर सिंह पिंटू, उपाध्यक्ष मानव तनेजा, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. राम चावला, कुमार अमित, राजीव शर्मा डिम्पी आदि उपस्थित थे।