अमृतसर, 19 सितम्बर (राजन): पंजाब प्रदेश व्यापार बोर्ड के प्रमुख प्यारे लाल सेठ, महासचिव समीर जैन, राकेश ठाकुराल प्रधान फूड एंड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज पंजाब, ज़िला प्रधान सुरिन्दर दुग्गल ने आज कैबिनेट मंत्री (ख़ुराक मंत्री उद्योग) ओ.पी. सोनी का धन्यवाद किया और पंजाब में उद्योग को फैलाने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होने बताया कि पंजाब में फूड एंड प्रोसेसिंग उद्योग को एक नई दिशा देने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व ओ.पी. सोनी ख़ुद करेंगे। इस 20 सदस्यीय कमेटी में पंजाब राज व्यापार मंडल के प्रधान प्यारे लाल सेठ को भी जगह दी गई है। इस मौके कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से आचार मोरब्बा उद्योग को आसान रेटों पर दस लाख तक के कर्ज़े दिए जाएंगे जिससे अमृतसर की इस पुरानी इंडस्ट्री के उत्पादों को विश्व में उपलब्ध करवा सकें। इस अवसर पर कैमिस्ट एसोसिएशन से राजीव कपूर, अनूप बिट्टा, संजीव भाटिया आदि मौजूद थे। मंत्री को दरपेश मुश्किलों से भी अवगत करवाया गया, जिसके लिए उन्होंने सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के साथ एक मीटिंग का भरोसा दिया। इस अवसर पर सुरिन्दर दुग्गल, कैमिस्ट एसोसिएशन से राजीव कपूर, अनूप बिट्टा, संजीव भाटिया आदि मौजूद थे।
Check Also
किसानों के सहयोग से इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में 67 प्रतिशत की कमी आई है : डिप्टी कमिश्नर
कृषि अधिकारियों को पराली प्रबंधन में किसानों का सहयोग करने के दिए निर्देश डिप्टी कमिश्नर …
Amritsar News Latest Amritsar News