
अमृतसर, 22 जुलाई (राजन):गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में मई 2022 बीएड समैस्टर चौथा के दाखिला फार्म ऑन लाइन भरे जा रहे हैं। रेगुलर परीक्षार्थी कॉलेज की तरफ से पोर्टल के जरिए विषय रजिस्ट्रेशन व एनराल किए जा रहे हैं। इन परीक्षाओं का दाखिला फार्म ऑनलाइन पोर्टल पर भरने और दाखिला फीसें ऑनलाइन, ड्राफ्ट, कैश द्वारा यूनिवर्सिटी कैश काउंटर से प्राप्त करनेकी तारीखों की घोषणा कर दी गई है।प्रोफेसर इंचार्ज परीक्षाएं प्रो. पलविंदर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी के लिए फीस स्लिप प्रिंट करने या ऑनलाइन फीस भरने / कॉलेज की तरफ से पोर्टल पर चलान प्रिंट करने की बिना लेट फीस आखिरी तारीख 11 जुलाई 2022 है। इसी तरह 250 रुपए लेट फीस के साथ 15 जुलाई, 500 रुपए लेट फीस के साथ 20 जुलाई,एक हजार रुपए लेट फीस के साथ 25 जुलाई और 2 हजार रुपए लेट फीस के साथ 29 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके बाद एक हजार प्रति दिन व अधिकतम 30 हजार रुपए लेट फीस के साथ स्टूडेंट परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले तक अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। परीक्षार्थियों की तरफ से बैंक में और रेगुलर
कॉलेजों की तरफ से ड्राफ्ट के जरिए यूनिवर्सिटी कैश या बैंक में फीस काउंटर पर फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख 14 जुलाई है। इसी तरह 250 रुपए के साथ लेट फीस जमा करवाने की आखिरी तारीफ 20 जुलाई, 500 रुपए के साथ 25 जुलाई, 1 हजार रुपए के साथ लेट फीस 29 जुलाई और 2 हजार रुपए के साथ 3 अगस्त तारीख निश्चित की गई है। 1 हजार रुपए प्रतिदिन व अधिकतम 30 हजार रुपए लेट फीसके साथ परीक्षाएं शुरू होने से दस दिन पहले तकभरी जा सकती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News