अमृतसर,22 जून (राजन): नगर निगम द्वारा शहर की वार्ड बंदी करवाई जा रही है। पिछले 7 दिनों में गठित की गई टीमों द्वारा 35077 घरों का ही सर्वे हो पाया है। जबकि निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा प्रतिदिन 15 हजार घरों का सर्वे करने के लिए दिशा निर्देश दिए हुए हैं। वार्ड बंदी करने के लिए नगर निगम द्वारा 10 ब्लॉक अधिकारी,15 अधिकारी कार्यालयों में बैठकर ट्रेनिंग के अलावा जानकारियां देने तथा डाटा बनाने में और 300 मुलाजिम फील्ड में सर्वे करने के लिए तैनात किए हुए हैं।आज ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा वार्ड बंदी करवाने में नियुक्त किए गए अधिकारियों और मुलाजिमों के साथ विशेष मीटिंग की।
मीटिंग में कहा गया कि सर्वे का प्रोसेस काफी धीमा चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कम से कम 15000 घरों का सर्वे होना चाहिए। उन्होंने धीमा कार्य करने वाले लगभग 80 मुलाजिमों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए। ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि धीमा कार्य करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड बंदी में गैरहाजिर रहने वालो के विरुद्ध सस्पेंड पत्र भी जारी करेंगे। सुस्त कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गंदगी फैलाने वालों के काटे जाएंगे चालान
निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने आज निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। शहर में बढ़ रहे कोरोना और डेंगू के केसो को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए। हरदीप सिंह ने निगम के समूह चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टरों और सेनेटरी इंस्पेक्टरों को दिशा निर्देश दे दिए है कि गंदगी फैलाने वाले लोगों के तेजी से चालान काटे जाएं। विशेषकर जिन जिन कमर्शियल अदारों रिहायशी क्षेत्रों के बाहर मामूली पानी खड़ा रहने के कारण लारवा उत्पन्न हो रहा है वहां पर कमर्शियल अदारे चलाने वालों के चालान काटे जाएं।