अमृतसर,26 जून (राजन):श्री परम पूज्य श्री भक्त हंस राज जी महाराज जी की कृपा में श्री राम शरणम छेह्रटा द्वारा, पंच रत्न श्री कृष्णा मन्दिर नारायण-गढ छेहरटा में चल रहे सप्ताहिक अमृतवाणी सत्संग में भी रामायण जी के महान यज्ञ की पूर्णाहुति हुई जिसमे श्री तिलक राज वालीया जी विशेष रूप से शामिल हुए।
वालीया जी ने फरमाया कि श्री रामायण पाठ ही भक्त को शुभ कर्म करने का आशीर्वाद प्राप्त होता है। रामायण यज्ञ की सभी मनोरथ पूरे हो जाते हैं और भक्त में वीरता के भाव आ जाते हैं।इस अवसर पर इंचार्ज दीना नाथ देवगन,महेश ग्रोवर, भूषण वर्मा, सुरेन्द्र अरोड़ा, निशू, मास्टर राम मूर्ती, पटवारी राज कुमार मन्दिर के खजानजी यश पाल शामिल हूए । भव्या ने रामायण की चौपाइयों का पाठ किया। इसी मन्दिर के अमृतवाणी सत्संग हर रविवार को साय:5 से 6:30 बजे तक होता है,जिसमें श्री तिलक राज वालीमा जी भी शामिल होते हैं।