Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के मौके पर एसटीएफ ने किए गए ऑपरेशन का लेखा-जोखा पेश किया

अमृतसर,26 जून (राजन): अंतरराष्ट्रीय नशाविरोधी दिवस के मौके पर स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने नशे के खिलाफ किए गएऑपरेशन का लेखा-जोखा पेश किया। एसटीएफ के एआइजी रछपाल सिंह, डीएसपी वविदर महाजन ने बताया कि उन्होंने पिछले पांच वर्ष  में नशा तस्करों की नौ करोड़ से ज्यादा संपत्तियो को फ्रीज करवा दिया है। इसके अलावा 347 किलो हेरोइन, 39 किलो अफीम पकड़ने केसाथ-साथ सवा सौ से ज्यादा तस्करों पर शिकंजा कसने के बाद उन्हें सलाखों के पीछे धकेला है।एसटीएफ के एआइजी रछपाल सिंह ने बताया कि साल 2019 में पांच एके की राइफल, दो पिस्तौल बरामद किए गए थे। जनवरी 2020 में दो सौ किलो हेरोइन, 25 तस्करो  को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच अब एनआइए कर रही है। इस मामले में अमृतसर का सिमरनजीत सिंह भगोड़ा घोषित किया जा चुकाहै और  उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस  भी जारी करवाया जा चुका है।एआइजी ने बताया कि जनवरी 2022 में एसटीएफ ने अटारी बार्डर पर आइईडी बरामदकर तीन दोषियों  को काबू किया था। इस मामले का मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी मलेशिया में है। इसकी जांच के दौरान एक किलोहेरोइन, एक लाख रुपये, दो आइईडी और बरामदकी जा चुकी हैं। आरोपितों कब्जे से दो लाख रुपये, पिस्तौल, दो मैगजीन बरामद किए थे।एसटीएफ ने 347 किलो हेरोइन, आठ किलो चरस, 855 किलो भुक्की, सौ ग्राम आइस औरनब्बे किलो नशीला पाउडर भी बरामद किया है।

About amritsar news

Check Also

पाक-आई.एस.आई. समर्थित बी.के.आई. की आतंकी साजिश को नाकाम किया : गुरदासपुर से दो ए के -47 राइफलें, दो ग्रेनेड बरामद

अमृतसर/गुरदासपुर, 9 जुलाई(राजन): पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए जी टी एफ ) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *