चंडीगढ़/अमृतसर, 27 जून (राजन):आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा आज वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब का पहला बजट 1.55 लाख करोड़ रुपयों का पेश किया गया। बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई मंत्री चीमा ने पहला पेपरलेस बजट पेश किया। उन्होंने यह भी कहा कि बजट के सभी दस्तावेज मोबाइल एप पर उपलब्ध किए जाएंगे। इस दौरान मान सरकार की ओर से बड़े ऐलान किए गए।
पेश किए गए बजट के मुख्य ऐलान
मान सरकार ने पेश किया 1.55 लाख करोड़ का बजट लगभग 1.53 लाख करोड़ की आमदन का लगाया जा रहा अनुमान ,सभी दस्तावेज मोबाइल एप पर उपलब्ध किए जाएंगे ,कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा ,2022-23 में कोई नया टैक्स नहीं लिया जाएगा ,गांवों के विकास के लिए 3003 करोड़ आरक्षित , शहरी विकास के लिए 6336 करोड़ रुपए आरक्षित ,सड़कों-पुलों के निर्माण की देख-रेख के लिए 2,102 करोड़ रुपए ,स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 1131 करोड़ रुपए ,जल स्रोत प्रोजैक्ट के लिए 2547 करोड़ ,लुधियाना, अमृतसर व जालंधर को स्मार्ट सिटी बनाएंगे ,चंडीगढ़ से पटानकोट तक कंडी क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा ,6100 एकड़ पंचायती जमीन से नाजायज कब्जे हटाए गए ,61 बस अड्डों का नवीनीकरण शुरू किया जाएगा ,पिछले वर्ष के मुकाबले 17.08 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान ,शाहपुर कंडी डैम का निर्माण 2023-24 तक पूरा होगा ,ट्रांसपोर्ट माफिया का खात्मा करने के लिए काम किए जा रहे ,पनबस और पीआरटीसी. के 45 नए बस अड्डों का निर्माण किया जाएगा ,खजाने में 95,378 करोड़ की वृद्धि का अनुमान ,पिछले वर्ष मुकाबले 17.08 प्रतिशत वृद्ध का अनुमान ,स्थानीय सरकारों के लिए 6,336 करोड़ रुपए रिजर्व ,माता तृप्ता महिला योजना के लिए 46 करोड़ रुपए का पैकेज ,मनरेगा के तहत 600 करोड़ रुपए का बजट ,सभी के लिए आवास तहत 2922 करोड़ रुपए का बजट ,जल आपूर्ति और स्वच्छता के लिए 2374 करोड़ रुपए का बजट ,शाहपुर कंडी बांध परियोजना के लिए पेश किया 189 करोड़ रुपए का बजट ,राजस्थान फीडर और सरहिंद फीडर की रिलाइंनिंग के लिए पेश किया 780 करोड़ रुपए का बजट ,सड़क, पुल, भवनों के निर्माण के लिए 2,102 करोड़ रुपए का पैकेज ,मेडिकल कालेज संगरूर के लिए 50 करोड़ ,आशीर्वाद स्कीम के लिए 150 करोड़ रुपए ,डोर स्टैप डिलिवरी सर्विसिज शुरू की जाएगी ,सर्टीफिकेट, राशन कार्ड, लाइसेंस की आटा होम डिलीवरी स्कीम के लिए 497 करोड़ रुपए ,ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड की डोर स्टैप डिलीवरी होगी ,जरूरी सेवाओं के लिए डोर स्टैप डिलीवरी ,गरीब लोगों को आटे की होम डिलीवरी हो ,हर जिले में मुख्यमंत्री के क्षेत्र में दफ्तर खोले जाएंगे ,हर जिले में बनेगा साइबर कंट्रोलर रूम ,मोहाली में गांव कुरड़ा में आधुनिक जिला जेल बनेगी ,सभी जिलों में साइबर क्राइम कंट्रोलर रूम स्थापित होंगे ,साइबर कंट्रोलर रूम के लिए 30 करोड़ रुपए,पंजाब पुलिस में 10 हजार नौकिरयां निकाली जाएंगी ,पुलिस बलों का आधुनिकीकरण करने के लिए 108 करोड़ रुपए,राज्य को सीसीटीवी नेटवर्क के साथ कवर किया जाएगा ,मोहाली और पंजाब पुलिस महिला मित्तर केंद्रों में सीसीटीवी लगाने के लिए 5 करोड़ रुपए ,शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद
,स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के लिए 16 करोड़ रुपए,पनसप के एनपीए निपटारे के लिए 350 करोड़ ,गांवों के विकास के लिए 3003 करोड़ आरक्षित ,एनआर.आई. पंजाब शिक्षा पर सेहत फंड नाम की ट्रस्ट ,पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 640 करोड़ रुपए लुधियाना में 950 एकड़ के टेक्सटाइल पार्क का विकास,राजपुरा में 1100 एकड़ में मेन्युफेक्चरिंग ,उद्योगों को 2503 करोड़ की बिजली सबसिडी,व्यापारी कमीशन का गठन किया जाएगा ,मोहाली में फिटनेक सिटी की स्थापना की जाएगी ,फोकल प्वाइंटों के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट,पंजाब पुलिस में 10 हजार नौकिरयां निकाली जाएंगी ,किसानों के लिए प्रोफाइल, जमीनी रिकार्ड का डिजिटाइजेशन ,13 स्थानों पर मार्कफेड द्वारा नए गोदामों की स्थापना ,पनकंपा फंड के तहत 53 लाख पौधे लगाए जाएंगे ,पंजाब का 1,55,860 करोड़ रुपए का कुल बजट ,पंजाब के बजट में 14.20 फीसदी वृद्धि ,किसानों को 6947 करोड़ रुपए की बिजली सबसिडी ,खेतीबाड़ी सेक्टर के लिए 11560 करोड़ रुपए का बजट ,मूंगी की खरीद के लिए मार्कफेड को 400 करोड़ रुपए ,मूंगी खरीद एम.एस.पी. के लिए मार्कफेड को 66 करोड़ रुपए,धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को 1500 करोड़ रुपए प्रति एकड़ ,पराली को जलाने से रोकने के लिए 200 करोड़ रुपए ,किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 6,947 करोड़ रुपए
,बारिश के पानी की देखरेख के लिए भूमिगत पानी के रिचार्ज के लिए 4 नई स्कीमें लाएंगे ,36 हजार मुलाजिमों को पक्का करने के लिए 540 करोड़ रुपए ,नई आसामियों के लिए 714 करोड़ रुपए की तजवीज ,मेडिकल शिक्षा के लिए 1,033 करोड़ रुपए ,5 वर्षों में 16 नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे ,लोगोंवाला, सुनाम में उच्च स्तरीय स्टेडियम बनाएंगे
,सेहत क्षेत्र में 4731 करोड़ रुपए
15 अगस्त से 75 मोहल्ला क्लीनिक खोलने की शुरूआत की जाएगी ,इस वर्ष 117 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे ,117 मोहल्लों में क्लीनिक के लिए 77 करोड़ रुपए की तजवीज ,संगरूर में 100 सीटों वाला मेडिकल कालेज बनाया जाएगा ,पटियाला व फरीदकोट में 2 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे ,सड़क हादसे में जख्मियों का किसी भी अस्पताल में फ्री इलाज होगा ,मोहाली में इंस्टीच्यूट आफ लिवर एंड बायलरी साइंसेज ,स्कूलों के बुनियादी ढांचे के अपग्रेडेशन के लिए ,स्कूल ऑफ एमिनेंस के लिए 200 करोड़ रुपए रिजर्व ,स्कूल ऑफ एमिनेंस के 100 स्कूल अपग्रेड होंगे ,500 स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम स्थापित होंगे ,डिजिटल क्लासरूम के लिए 40 करोड़ रुपए ,स्कूल में रूफटॉप सोलर पैनल सिस्टम के लिए 100 करोड़ जारी ,समग्र शिक्षा अभियान के लिए 1231 करोड़ रुपए ,2021-22 में इस वर्ष 1231 करोड रुपए की तुलना में 1351 करोड रुपए प्रस्तावित ,मिड-डे मील के लिए 473 करोड़ आरक्षित,पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए 200 करोड़ रुपए,सरकारी स्कूलों की हालत तरसयोग है ,सरकारी स्कूलों की हालत सुधारेंगे ,स्कूल व उच्च शिक्षा के लिए 16.27 प्रतिशत ,स्कूल की देखरेख के लिए 123 करोड़ रुपए ,अध्यापकों की ट्रेनिंग के लिए 30 करोड़ रुपए ,तकनीकी शिक्षा में 47.84% बजट की वृद्धि ,मेडिकल शिक्षा में 56.60 प्रतिशत बजट की वृद्धि ,राजस्व में घाटा 1.99% रखा गया ,पंजाब वार्षिक इनकम मामले में 11वें नंबर पर है ,पंजाब पर 2 लाख 63 हजार करोड़ का कर्जा ,पिछले 5 वर्षों में पंजाब का कर्जा 44.23% बढ़ा ,इस वर्ष सरकार को 14 से 15 हजार करोड़ का घाटा ,टैक्स की चोरी रोकने के लिए टेक्स इंटेलिजेंस यूनिट ,शिक्षा के प्रति जो कोशिश की जाएगी वर्ष 2047 में जब भारत आजादी की 100वीं वर्षगांठ बना रहा होगा तो उस समय राष्ट्र में पंजाब में शिक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाए ,36000 मुलाजिमों को रैगुलर करने का फैसला लिया ,एक विधायक-एक पैंशन का फैसला लिया ,वित मंत्री ने यह बजट शहीदों को समर्पित किया है ,शहीदों के सपनों को पूरा करने वाला है यह बजट ,बजट को लेकर 20 हजार 384 सुझाव मिले ,महिलाओं से 27.3 फीसदी सुझाव मिले ,भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति ,100 दिन में आप सरकार ने कई फैसले किए ,पंजाब को खुशहाल राज्य बनाएंगे ,1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली 300 यूनिट फ्री बिजली का प्रंबध किया गया ,पेपरलेस बजट से 21 लाख रुपए की वार्षिक बचत ,19 करोड़ 53 लाख रुपए की बचत होगी ,पहले दो महीनों में 26454 आसामियां निकालीं
महिलाओं को 1000 रूपये के लिए करना पड़ेगा इंतजार
पंजाब सरकार से हर महीने 1000 रुपये का इंतजार कर रही महिलाएं मायूस हैं। बजट पेश करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने साफ किया कि महिलाओं को 1,000 रुपये के लिए इंतजार करना होगा।
पिछली सरकारों के नासमझी से पंजाब कर्ज में डूबा
बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बजट में पंजाब के सभी वर्गों की समस्याओं को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मौजूदा हालात किसी से छिपे नहीं हैं। हरपाल चीमा ने कहा कि पिछली सरकारों की वित्तीय नासमझी के कारण पंजाब आज कर्ज में डूबा हुआ है।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों दौरान सरकार ने एक बार भी कोशिश नहीं कि पंजाब की आर्थिकता को अपने पैरों पर खड़ा किए जाए। उन्होंने कहा कि हमने 3 महीनों के दौरान सिंकिग फंड में 1 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि हमारे इरादे साफ है और मान सरकार की सोच है कि पंजाब की आर्थिकता को फिर से उसी जगह लाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पहला बजट है, जो जनता से पूछकर, जनता से सलाह करके पेश किया गया है और हर वर्ग की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनका हल किया जाएगा।