निगम चुनाव को लेकर भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की हुई बैठक
अमृतसर, 27 जून (राजन): आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा आई.टी. एवं सोशल मीडिया विभाग की बैठक जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आई.टी. एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष अनमोल पाठक की अध्यक्ष्ता में हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन विशेष रूप से उपस्थित हुए। सुरेश महाजन ने जहाँ आई.टी. एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों संबंधी विस्तृत जानकारी ली, वहीं आगामी कार्यों संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए।सुरेश महाजन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को निगम चुनाव के लिए मैदान में डटने तथा पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों तथा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश की जनता के लिए जा रहे कार्यों तथा जन-कल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों के माध्यम से घर-घर पहुंचा कर उन्हें जागरूक करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज का युग इलेक्ट्रॉनिक तथा इंटरनेट का युग है। आज हर बच्चा-बूढ़ा और नौजवान इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और उससे जानकारी लेता है। इसलिए आई.टी. एवं सोशल मीडिया विभाग की संगठन तथा जनता के बीच समन्वय बनाने की बहुत अहम जिम्मेवारी बनती है और भाजपा का यह विभाग अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा भी रहा है। महाजन ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह भगवंत मान सरकार की जन-विरोधी विचारधारा और झूठ से महानगर की जनता को जागरूक करें, क्यूंकि जैसे संगरूर चुनाव में जनता का आम आदमी पार्टी से मोह भंग हुआ है और उन्होंने आप प्रत्याक्षी को हराया है, वैसे ही जनता इस बार निकाय चुनाव में भी जनता आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएगी। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष की उम्मीद पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन के साथ विचार-विमर्श के बाद भाजपा आई.टी. एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष अनमोल पाठक द्वारा अपनी टीम का मंडल स्तर पर विस्तार करते हुए राजन अरोड़ा को कटरा भाई संत सिंह मंडल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस अवसर पर जिला भाजपा महासचिव राजेश कंधारी, शहीद हरबंस लाल खन्ना सत्कार समिति के अध्यक्ष संजीव खन्ना, जिला अध्यक्ष स्वच्छ भारत अभियान के संयोजक तरुण अरोड़ा, आई.टी.एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला उपाध्यक्ष विशाल चौहान, जतिंदर करण, आई.टी.एवं सोशल मीडिया विभाग पश्चिम विधानसभा इंचार्ज सौरव शर्मा, जिला कार्यकारणी सदस्य मुनीश श्रीवास्तव, सूरज जयसवाल, तरुण अरोड़ा, रितेश, राघव खन्ना आदि मौजूद थे।