Breaking News

बीबीके डीएवी कॉलेज द्वारा ‘हसदा पंजाब मेरा ख्वाब’ के विषय के तहत कहानी दरबार का आयोजन  किया

अमृतसर, 30 जून (राजन): लारेंस रोड स्थित बीबीके डीएवीकालेज फार वूमेन एक भारत श्रेष्ठ भारत केतहत भाषा विभाग पंजाब भाषा मंच पोस्ट ग्रेजुएट(पीजी) विभाग पंजाबी द्वारा हसदा पंजाब मेरा ख्वाब विषय के तहत कहानी दरबार काआयोजन किया गया। कालेज की प्रिंसिपल डा.पुष्पिदर वालिया की अध्यक्षता में आयोजितकार्यक्रम में डा. कुलबीर सिंह सूरी, शिरोमणीबाल साहित्यकार, गुरिदर कौर सूटी और डा.परमजीत सिंह कलसी, जिला भाषा अधिकारी
(भाषा-विभाग) अमृतसर-गुरदासपुर, गुरिदरमकना उपस्थित रहे। प्रि. डा. वालिया ने कहा किश्रेष्ठ समाज के निर्माण में लेखकों व कवियों कायोगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह समाज कोसंवेदनाएं देकर करुणा और सहानुभूति कासंदेश देते हैं। डा. कुलबीर सूरी ने कहा कि उन्हेंसाहित्य सृजन की गुड़ती विरासत में मिली है।आगे उन्होंने बताया कि बाल साहित्य के प्रतिउनके आकर्षित होने का कारण पंजाबी में बाल-साहित्य की पुस्तकों का कम होना रहा है। बाल-साहित्य का मूल मंतव्य बच्चों को शिक्षा देना है,जिससे वे श्रेष्ठ जीवन मूल्य सीख सके हैं। उनकीकहानियां नैतिक मूल्यों, देश भक्ति और प्रकृतिकी विशालता से संबंध रखती हैं। कालेज कीविद्यार्थी जोबनदीप कौर, एमए पंजाबी सेमेस्टरदूसरा, मानसी चावला एमए पंजाबी सेमेस्टरचौथा, नवनीत कौर बीडी सेमेस्टर दूसरा नेअतिथियों की कहानियां पढ़ीं और कहानियों का
फिल्मांकन भी किया। पंजाबी विभाग अध्यक्षा डा.रानी ने आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

स्कूलों का समय अब हुआ तब्दील

अमृतसर,29 सितंबर:पंजाब के स्कूलों का समय पहली अक्टूबर यानी मंगलवार से बदल जाएगा। सभी प्राइमरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *