Breaking News

अमृतसर के अभी भी शराब के ठेकों के तीन ग्रुप नहीं लगे, ई टेंडरिंग का 1 दिन और बढ़ाया गया

अमृतसर, 5 जुलाई (राजन):  पंजाबसरकार की ओर से पहली बार ई-टेंडरिग के जरिए शराब के ठेके अलाट किए जा रहे हैं। मगर लगातार सातवीं बार ई टेंडरिंग के समय को आगे बढ़ाना पड़ा है क्योंकि जिले के 12 ग्रुपों में से 9 ग्रुप तो लग गए हैं।मगर बाकी के बचे हुए तीन ग्रुप अभी भी नहीं लग पाए  है। ऐसे में मंगलवार को भी किसी भी ठेकेदार ने बिड नहीं डाली। जिस तहत विभाग की ओर से तारीख को अब बुधवार शाम तक बढ़ा दिया गया है। शहर के बचे हुए तीन ग्रुपजिनमें हकीमा गेट, तरनतारन रोड और रतनसिंह चौक शामिल हैं, इन तीनों ग्रुप के लिए अभी तक एक भी बिड नहीं आई है।हालाकि विभाग की ओर से पांच से दस प्रतिशत  की छूट भी ठेकेदारों को दी जा रही है इसके बावजूद बचे हुए तीनों ग्रुप में कोई भी ठेकेदार रुचि नहीं दिखा रहा है। ठेकेदारों की ओर से रुचि ना दिखाने का कारण है सभी ग्रुप 25 से 30 करोड़ तक के हैं, जिससे ठेकेदारों को लग रहा है की उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है। एक्साइज विभाग की ओर से ई-टेंडर का समय 23 से 25 जून रखा था, मगर इस समय दौरान केवल पांच ग्रुपों के लिए बिड आई थी।जिसके बाद समय बढ़ाकर 28 जून शाम तक कर दिया था। उस समय तक भी केवल सात ग्रुपों के लिए बिड आई तो फिर से तारीख बढ़ाकर 30 जून शाम कर दिया। इस तारीख तक नौ ग्रुपों के लिए बिड आई थी। ऐसे में बाकी के बचे तीन ग्रुपोंके लिए इसके बाद एक जुलाई, फिर चार जुलाई शाम तक, इसके बाद पांच जुलाई शाम तक समय बढ़ाया गया। मगर बिड न आई तो अब सातवीं बार छह जुलाई शाम तक समय बढ़ाया गया है। 

About amritsar news

Check Also

एसजीपीसी ने रद्द किया श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का इस्तीफा

जानकारी देते हुए एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी। अमृतसर, 17 अक्टूबर :शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *