अमृतसर,11 जुलाई (राजन) : पूर्व मंत्री प्रो.लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि पंजाब सरकार को जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है । उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पंजाब हो या हरियाणा किसी भी सरकार को जनता के कष्टों, दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है। इन दिनों हरियाणा सरकार चंडीगढ़ में नया विधानसभाभवन बनाने के लिए बेताब है और केंद्र ने उन्हें इसके लिए चंडीगढ़ से जमीन भी दे दी। पंजाब सरकार चंडीगढ़ में ही नया विधानसभा भवन बनाने के लिए जमीन मांग रही है। कोई यह तो बताए कि क्या वर्तमान विधानसभा भवन पुराना है, खस्ताहाल में है? छोटा है? केवल अपनी राजनीतिक जिद पूरी करने के लिए ये सरकारें नए भवन बनाने और अरबों रुपये खर्च करने कोतैयार बैठी हैं। अगर हरियाणा और पंजाब सरकार ने कुछ करना है तो चंडीगढ़ पीजीआइ के आसपास धर्मशाला, सराय, नई वार्ड बनाएं। ये सारी मंत्री और सरकारों के मुखिया एक रात पीजीआइ के किसी बरामदे में अपना मरीज लेकर हाथ में ग्लूकोज या खून की बोतल की डोरी पकड़कर रात बिताएं। गर्मी-सर्दी, मच्छरों सेजूझकर दिखाएं, तब इन्हें पता चलेगा कि चंडीगढ़ में विधानसभा भवनों की नहीं, पीजीआइ के मरीजों और डाक्टरों के लिए भवनों की जरूरत है। पीजीआइ के डाक्टर दिन रात मेहनत करते हैं। नई-नई खोज करते हैं। मरीज वहां जिदगी पानेके लिए जाते हैं, पर सबकी किस्मत में न वार्ड का बिस्तर है और न ही प्राइवेट कमरे। सरकारें जनता के लिए हैं या नए भवन बनाने के लिए, जवाब दें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें