Breaking News

श्री दरबार साहिब नतमस्तक हुए नवनियुक्त नगर निगम कमिश्नर

अमृतसर,12 जुलाई (राजन): नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर कुमार सौरभ राज आज कार्यभार संभालने के उपरांत श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। शिरोमणि कमेटी की ओर से सूचना केंद्र में उनको सम्मानित भी किया गया।

साइंटिस्ट बनना चाहते थे कुमार सौरभ राज

कुमार सौरभ राज ने बताया कि 9 सितंबर 2001 को यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका (यूएसए) के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) पर आतंकी हमला होने के बाद वह साइंटिस्ट बनने के लिए नहीं जा पाए। वर्ष 2004 में उत्तर प्रदेश के ही गाजियाबाद स्थित एसडी कालेज में एक लेक्चरर के तौर पर पढ़ाया और उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज (यूपीसीएस) की परीक्षा पास करके वहीं एक्साइज एंड टैक्सेशन आफिसर (ईटीओ) के तौर पर सेवाएं भी निभाई। उसके बाद साल 2010 में आइएएस की परीक्षा पास करने के बाद साल 2011 में पहली ट्रेनिग पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में लगी। इसके बाद पहली बार सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) बनकर गिद्दड़बाहा में तैनाती हुई। इसके बाद एसडीएम कपूरथला के बाद अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (एडीसी) कम नगर निगम पठानकोट का कमिश्नर, एडीसी डवलपमेंट पटियाला, एडीसी एक्साइज एंड टैक्सेशन के बाद पंजाब में गुड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को इंप्लीमेंट करवाने के लिए उन्हें सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। उसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें फरीदकोट का पहली बार डीसी लगाया था। उसके बाद ही पहली बार डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन पंजाब बरनाला में डीसी रहने के बाद दोबारा से डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन पंजाब तैनात किया था। अब चंडीगढ़ से स्पेशल सेक्रेटरी, एक्साइज एंड टैक्सेशन इन एडिशन स्पेशल सेक्रेटरी, होम अफेयर्स एंड जस्टिस के पद से रिलीव होकर गुरु नगरी अमृतसर पहली बार सेवा निभाने के लिए आ गए हैं। फरीदकोट के डीसी रहते हुए रूरल डेवलपमेंट के लिए जिले को कैश अवार्ड हासिल हुआ था, उसमेंआइएएस अधिकारी कुमार सौरभ राज का अहम योगदान रहा था।

शहर में ये होंगी उनकी प्राथमिकताएं

कुमार सौरभ राज ने कहा कि वह पहले भी बड़ी-बड़ी असाइनमेंट पर काम कर चुके हैं, इस बार भी कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी की जिम्मेदारी है कि लोकहित में पारदर्शिता से काम करे और उनकी पहल होगी कि लोगों की समस्याओं की तुरंत सुनवाई हो,फीडबैक डवलप करना भी उनकी कार्यशैली की सूची में शामिल होगा, ताकि शिकायतकर्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो,उनके अधिकृत क्षेत्र में आने वाले विकास कार्य निर्धारित समय में मुकम्मल हों व अधूरे विकास कार्यों को पूरा करवाने की पहल रहेगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह तरक्की पा कर एटीपी बने

अमृतसर,21 जनवरी: पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर द्वारा नगर निगम अमृतसर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *