
अमृतसर, 15 जुलाई (राजन) : जिला प्रशासन केआदेशानुसार सिविल सर्जन कार्यालय में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सेनेटरी इंस्पेक्टरों को लारवा चेक करने की ट्रेनिग मिलेगी। जबकि उनके साथ जिला सेहत विभाग के वालंटियर भी जाकर मदद करेंगे। पहले सिविल सर्जन के आदेशानुसार जिला सेहत विभाग की टीमें घर-घर जाकर डेंगू का लारवा चेक करती थी। जबकि अब जिला प्रशासन ने नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टरों को ही डेंगू का लारवा चेककर उनके चालान काटने होंगे। गत दिवस डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में सिविल सर्जन को निगम के कर्मचारियों को लारवा चेक करने की ट्रेनिंग देने के निर्देश जारी हुए हैं। जिसके तहत अब नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिग देकर लारवे की पहचान करवाई जाएगी। नगर निगम से सेहत विभाग में 7 चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टरों सहित 27 सेनेटरी इंस्पेक्टर काम कर रहे हैं, जिन्हें अब नगर निगम के पांचों ही जोनों में डेंगू का लारवा पाने के बाद चालान काटना होगा, क्योंकि पहले सिविल सर्जन के साथ-साथ जिला सेहत विभाग के कर्मचारी व वालंटियर घरों जाकर लारवा की जांच करते थे और साथ ही साथ लोगों को डेंगू से बचने के मकसद से जागरूक करते थे।
सिविल सर्जन कार्यालय में सोमवार को होगी पहली वर्कशाप
नगर निगम के डेंगू व मलेरिया अधिकारी डा. रमा ने बताया कि गत दिवस डीसी कार्यालय में नगर निगम से स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डा. किरण कुमार बैठक मे शामिल हुई थे । उन्होंने बताया कि वर्षा के मौसम में होने वाले डेंगू की रोकथाम के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में सोमवार को पहली वर्कशाप आयोजित होगी। जिसमें नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर डेंगू लारवे की चेकिग करने की जानकारी हासिल करेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News