प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए , 5 सितंबर को होगी विजेता की घोषणा

अमृतसर,18 जुलाई(राजन): अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिटीज़ प्रोग्रामके तहत “भविष्य के शहर” फोटोग्राफी प्रतियोगिता शुरू की गई है । सिटीज़ प्रोग्राम के तहत पुरे देश से चुने गए 12 शहरों अमृतसर, अमरावती, अगरतला, चेन्नई, देहरादून, कोच्ची, उज्जैन, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, हुबली-धारवाड़, सूरत और पुड्डुचेरी के निवासी भाग ले सकते हैं ।

प्रतियोगिता के तहत भेजी जाने वाली फोटो सस्टेनेबल मौबेलिटी, ई-गर्वनेंस, पब्लिक ओपन स्पेसिस और सोशल इनोवेशन से सम्बधित थीम को प्रर्दशित करती होनी चाहिए। ज्ञात हो कि केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्रालय, फ्रैंच डेव्लपमेंट एजंसी (एएफडी), यूरोपियन युनियन तथा नैशनल इंस्टीटयूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एन.आई.यू.ए) द्वारा चलाए जा रहे सिटीज़ प्रोग्राम के तहत चुने गए 12 शहरों में से अमृतसर भी एक है, जिसके तहत शहर में सस्टेनेबल मौबेलिटी के लिए राही प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है । जिसके लिए सरकार द्वारा पुराने डीज़ल ऑटो को ई-ऑटो से बदलने पर 75 हजार रुपए की कैश सब्सिडी दी जा रही है । एन.आई.यू.ए द्वारा करवाए जा रही इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता के तहत शहरवासी सिर्फ सस्टेनेबल मौबेलिटी थीम को प्रर्दशित करती अमृतसर की तीन फोटो खींच कर 15 अगस्त तक एन.आई.यू.ए की वैबसाईट के माध्यम से अपनी एंट्री भेज सकते हैं । प्रतियोगिता में विजेता को 50 हजार रुपए , दूसरे स्थान के लिए 25 हजार रूपए और तीसरे स्थान के लिए 10 हजार रूपयों के पुरस्कार दिए जाएगें। विजेताओं का चयन देश के प्रसिद्ध फोटोग्राफर रघुराय, केतकी सेठ और सौनक बैनर्जी वाली तीन सदस्यीय ज्यूरी द्वारा किया जाएगा और विजेताओं के नामों की घोषणा 5 सितंबर को की जाएगी । पुरस्कृत फोटोग्राफ और कुछ चुनिंदा फोटों की प्रदर्शनी दिल्ली में व्लर्ड हैबीटेट सैंटर में भी लगाई जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News