
अमृतसर, 22 जुलाई (राजन):श्री गुरु हरिकृष्ण जी के प्रकाश पर्व पर श्री दरबार साहिब के बाहर संस्था दरबार-ए-खालसा की ओर से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को सोने की चेन के साथ श्री साहिब पहनाकसम्मानित किया गया। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने बेअदबी की घटनाओंऔर बहबल कलां हत्याकांड के मुद्दे को विधानसभा में उठाया था, जिसके चलते उन्हें यह सम्मान संस्था दरबार-ए-खालसा की तरफ से दिया गया।दरबार – ए – खालसा संस्था के भाई हरजिंदर सिंह माझी ने जानकारी दी कि बेअदबी की घटनाओं व कोटकपूरा-बहबल कलां हत्याकांड का मुद्दा बीते कई सालों से विधानसभा में किसी ने भी नहीं उठाया था। कुंवर विजय प्रताप सिंह पहले आईजी रहते हुए इस मामले को कोर्ट में लेकर गए। इसके बाद अब विधायक बने तो उन्होंने दोनों ही मुद्दों को विधानसभा में भी उठाया। पूरे विश्व के सिखों को इनसे बहुत आस है। वहीं भाई टपाई सिंह ने कहा कि विधायक कुंवर प्रताप सिंह ने सिखों को इंसाफ दिलाने के लिए पहले अपनी नौकरी को ठुकराया और अब विधानसभा में भी सिखों के दर्द को बयां कर रहे।विधायक कुंवर ने उन्हें सम्मानित करने के लिए सभी का धन्यवाद किया। कुंवर विजय प्रतापने कहा कि वह लोगों की आवाज उठाने के लिए चुने गए हैं। वह अपनी पूरी उम्र पंजाब के लोगों को समर्पित कर चुके हैं। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ और सच्चाई के साथ खड़े हैं ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News