
अमृतसर,28 जुलाई (राजन): शहर में बस रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की तेज रफ्तार बस ने माल रोड पर पैदल जा रही एक युवती को कुचल दिया। गुस्साए लोगों ने बस को घेर लिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों के गुस्से को शांत किया। पुलिस ने युवती को एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार दोपहर के समय युवती माल रोड पर बीआरटीएस ट्रैक के अंदर चल रही थी। तभी तेज रफ्तार बस आईऔर युवती को कुचल दिया। लोगों ने इसकी जानकारी नावल्टी चौक पर पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। युवती की दोनों टांगें बुरी तरह कुचली जा चुकी थीं। पुलिस ने पब्लिक से मदद मांगी और युवती को बस में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बस चालक और बस दोनों को कब्जे में ले लिया है। युवती के बयानों के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News