अमृतसर,1 अगस्त (राजन):गुरु नानक देव अस्पताल के लैब टेक्नीशियन को वेतन ना मिलने पर वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि उन्हें बीते 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है। वह सेहत मंत्री से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। सोमवार सभी टेक्नीशियन इकट्ठे हुए और कैबिनेट मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर से मिलने पहुंच गए। गुरु नानक देव अस्पताल के लैब टेक्नीशियन ने आज सर्कुलर रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में पहुंच गए। जहां कैबिनेट मिनिस्टर डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर किसी विशेष कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे। लेकिन लैब् टेक्नीशियन ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने डॉ. निज्जर के समक्ष अपनी मांग रखी। जिसके बाद डॉ. निज्जर ने उन्हें चंडीगढ़ जाकर उनकी समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। लेकिन लैब टेक्नीशियंस ने हड़ताल खत्म करने से साफ मना कर दिया।लैब टेक्नीशियंस ने जानकारी दी कि पंजाब में गंभीर बीमारियों के लिए कुल 7 लैब हैं। जिनमें से 5 का वेतन आ रहा है, लेकिन दो लैब अमृतसर और पटियाला का अभी तक वेतन नहीं आया है। बीते चार माह से सभी बिना वेतन के काम कर रहे हैं। लैब टेक्नीशियंस ने बताया कि इससे पहले सेहत मंत्री, विधायकों को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन उनके वेतन की समस्या का हल नहीं हो रहा। उनका कहना है कि इस बार वे तभी काम पर लौटेंगे, जब उनका वेतन उन तक पहुंच जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें