अमृतसर,10 अगस्त (राजन) : पावरकाम मीटर रीडर यूनियन आजाद ने मांगों को लेकर बुधवार को बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के आवास पर धरना लगाया। मीडर रीडरो ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी आवाज उठाई। उनका कहना था कि मांगों को लेकर दो बार वह मंत्री को ज्ञापन सौंप चुके हैं। बार्डर जोन के चीफ इंजीनियर को भी मांत्र पत्र दे चुके हैं। पटियाला में भी मीटर रीडर पक्का मोर्चा लगाकर धरना दे रहे हैं, पर उनकी मांग पूरी नहीं हो रही। प्रधान सूबा सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार निजी मीटर रीडर कंपनी के साथ टेंडर रद्द कर पावरकाम या डीसी रेट पर मीटर रीडरों को भर्ती करे। वर्तमान में उन्हें पांच से सात हजार रुपये वेतन मिलता है। इसमें घर का गुजारा नहीं होता। वहीं, धरने के दौरान नारेबाजी करते हुए एक मीटर रीडर बेहोश होकर गिर गया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इसके बाद मंत्री के स्टाफ ने आश्वासन दिया कि 12 अगस्त को पावरकाम के एमडी से उनकी बैठक पटियाला में करवाई जाएगी। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें