Breaking News

अमृतसर के पॉश क्षेत्र रंजीत एवेन्यू में एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी के नीचे बम मिलने से मचा हड़कंप

अमृतसर,16 अगस्त (राजन): पॉश क्षेत्र रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक में एक पुलिस अधिकारी की  खड़ी बोलेरो गाड़ी के नीचे बम मिलने से दहशत का माहौल बन गया है। इस बोलेरो गाड़ी के नीचे दो नकाबपोश युवक बम ईमप्लांट कर मौके से फरार हो गए। सी.सी.टी.वी. फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों व बम निरोधक दस्ते ने गाड़ी के नीचे से प्लांट किया गया बम कब्जे में ले लिया है।

 मिली जानकारी के अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ में तैनात सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह बागा के घर के बाहर उनकी बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। जिसस सुबह गाड़ी साफ करने आए युवक ने गाड़ी साफ करते गाड़ी के नीचे से बम हटाकर साथ पार्क किनारे रख दिया गया। इसकी सूचना उसने गाड़ी मालिक सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह बागा को दे दी गई। सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह बागा इस वक्त अमृतसर सीआईए स्टाफ में तैनात है और अपराधियों को पकड़ने में काफी तेज तरार भी है। दिलबाग सिंह बागा ने जब इसे देखा तो उसके होश उड़ गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस उच्च अधिकारियों को दे दी गई। दिलबाग सिंह बागा के अनुसार यह एक चुंबकीय आरडी एक्स बम हो सकता है, अगर इसका पता ना चलता तो गाड़ी को स्टार्ट करते ही बम विस्फोट हो जाना था। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में  जिसमें दो नकाबपोश युवकों जिनकी आयु लगभग 32 वर्षा होगी  द्वारा बम ईमप्लांट किया गया। पिछले लंबे समय से इंस्पेक्टर दिलबाग अमृतसर में तैनात हैं और अलग-अलग थानों में कई अपराधियों को पकड़ चुके हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि सब इंस्पेक्टर दिलबाग के घर के बाहर  खड़ी गाड़ी में ही क्यों बम लगाया गया।

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस

पुलिस का एक बड़ा दस्ता रंजीत एवेन्यू में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रहा है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि मोटरसाइकिल पर सवार बम  इनप्लांट करने आए यह दोनों युवक कहां से आए और कहां को फरार हुए हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस की कारगुजारी पर इन दो नकाबपोश युवकों ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस उस मोटरसाइकिल नंबर से युवकों को भी ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

 आईजी ने दी ये  प्रतिक्रिया

 वहीं आई.जी. हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने पुलिस की ओर से अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी में एक डेटोनेटर बरामद किया गया जिसकी जांच अमृतसर के डी.सी.पी. डिटेक्टिव मुखविंदर सिंह भुल्लर कर रहे हैं। बम निरोधक दस्ते से बम डिफ्यूज करवाया जा रहा है। पुलिस बहुत जल्द ही इस मामले में शामिल दोनों आरोपियों की निशानदेही कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लेगी।

दिलबाग सिंह को मिल रही धमकियां

सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्होंने पंजाब में आतंकवाद के समय काफी काम किया। इसकी वजह से उन्हें आए दिन धमकियां मिलती रहती हैं मगर उन्होंने आज तक इस बारे में अपने परिवार को कभी कुछ नहीं बताया।कुछ दिन पहले भी उन्हें एक सिख कट्टरपंथी संगठन की तरफ से धमकियां दी गई थीं। इस धमकी के बाद मंगलवार सुबह उनकी गाड़ी के नीचे से बम मिला।शुरुआती जांच में पंजाब पुलिस के अधिकारी इसे आतंकी गतिविधि के साथ जोड़ कर देख रहे हैं। दरअसल, आतंकवाद के समय एक्टिव रहे दिलबाग सिंह बागा ने कई बड़े आतंकियों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई। खुद दिलबाग सिंह ने भी धमकियां मिलने की बात कही है। इन्हीं तमाम पहलुओं को देखते हुए पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले में आतंकियों का हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं कर रहे ।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पंजाब पुलिस ने सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर संभावित हमले को टाला; बीकेआई के दो सदस्य हथगोले और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

अमृतसर, 31 अगस्त(राजन)मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *