
अमृतसर,25 अगस्त (राजन): नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज के दिशा निर्देशों के अनुसार कल शुक्रवार को निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू में शहर के बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल्स, बड़े होटल और पॉश क्षेत्र में स्थित एससीओ जिनका पहले कुछ प्रॉपर्टी टैक्स कम भरा गया है, उन सभी का स्कूर्टनी केसो के माध्यम से जनता दरबार लगने जा रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा इस संबंधी 80 बड़े-बड़े अदारो को नोटिस जारी कर दिए हुए हैं। जो कल आकर टैक्स संबंधी अपनी-अपनी दलीलें देकर स्कूर्टनी केसों के माध्यम से अपने अपने निर्णय करवाएंगे।
पूरी पारदर्शिता के साथ होगा निपटारा : हरदीप सिंह

नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि कल सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक स्क्रूटनी के केसों के पूरी पारदर्शिता के साथ केसो को निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टियों की सहमति के साथ निर्णय देकर मौके पर ही टैक्स डिमांड नोटिस भी जारी किए जाएंगे। ताकि उपभोक्ता अपना बनता शेष रहता प्रॉपर्टी टैक्स अदा कर सकें।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर