![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220828-WA0041-1024x768.jpg)
अमृतसर,28 अगस्त (राजन): दुबुर्जी समीप रामपुरा गांव में स्थित लगभग 2000 वर्ग गज में बने न्यू नेशनल कोल्ड स्टोर में आज शाम 5:30 बजे भीषण आग लग गई।
कोल्ड स्टोरेज मिर्चो और अन्य खाद्य पदार्थों से भरा पड़ा था। आग की लपटें और निकल रहा जरीला धुआं आसपास के रहने वाले लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। कोल्ड स्टोरेज के सभी गेट बंद थे।
![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220828_205041.jpg)
आगजनी की सूचना मिलने पर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ लवप्रीत सिंह, निगम सचिव विशाल वधावन, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, क्षेत्र थाना की पुलिस और निगम फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी,निगम की 10 फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई है।
![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220828_205529-1.jpg)
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड विभाग के पास मशीनें जिसमें स्मोक एग्जास्टर , बी ए सेट तथा अन्य मशीनरी आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई है। फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ियों से लगातार पानी भी छोड़ा जा रहा है।
![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220828_205640.jpg)
नगर निगम ने जेसीबी मशीनें मंगवा कर कोल्ड स्टोरेज की दीवारों को और लेंटर के कुछ हिस्से को भी तोड़ दिया है। 3 घंटे बीत जाने के उपरांत आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया है।
![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220828_210851.jpg)
उन्होंने बताया कि अभी भी फायर ब्रिगेड विभाग कोल्ड स्टोरेज से निकल रहे धुएं पर काबू पा रहा है। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें